CCSU में नेक रिपोट पर बैठक

CCSU में नेक रिपोट पर बैठक
Share

CCSU में नेक रिपोट पर बैठक, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ शुक्रवार को कमेटी हॉल में नेक की एसएसआर रिपोर्ट भरने को लेकर विभागाध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें माननीय कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने सभी से कहा कि 18 मई तक सातों क्राइटेरियों की रिपोर्ट भरकर भेज दे एसएसआर रिपोर्ट भरने में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि इस माह यानि मई की 14, 15 व  16 को अवकाश है इनफ का समय सभी विभाग खोलकर एसएसआर रिपोर्ट को भरने का काम करें।  तभी अट्ठारह तक सभी क्राइटेरियों की रिपोर्ट सबमिट हो पाएगी नाक में यदि विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस ग्रेड मिल जाता है तो बहुत अच्छा होगा।  इसके लिए सभी को मेहनत करनी होगी इस दौरान प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर वाई विमला कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा सभी क्राइटेरियों के प्रमुख तथा सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। इस रिपोट को सबमिट किए जाने से पहले कुलपति एक-एक चीज को स्वयं भी वॉच कर रहे हैं, जो टारगेट इस बार सीसीएसयू के लिए तय किया गया है, यदि वह हासिल कर लिया जाता है तो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का स्वर्णीम अवसर व काल होगा। इसके चलते एक-एक चीज का ध्यान बारीकि से रखा जा रहा है।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *