CCSU में शहीदों का स्मरण

CCSU में शहीदों का स्मरण
Share

CCSU में शहीदों का स्मरण , चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद् के तत्तवावधान में इतिहास विभाग के बन्दा वीर बैरागी सभागार में आज दिनांक 06 डंलए 2022 को ‘‘भारतीय स्वतन्त्रता संघर्श के अज्ञात एवं अल्पज्ञात सेनानी (1857-1947 ई.)’’  विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का आरम्भ माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। उद्घाटन सत्र् की अध्यक्षता कर्नल अमरदीप त्यागी ने की। प्रथम शैक्षिक सत्र् की अध्यक्षता प्रो0 आराधना ने की। इसमें डॉ0 शाजिया हुसैन जै़दी तथा विजय सिंह ने रिर्सोस पर्सन के रूप में कार्य किया। दूसरे अकादमिक सत्र् की अध्यक्षता प्रो0 विघ्नेश कुमार ने की। इसमें रिर्सोस पर्सन के रूप में डॉ0 योगेश कुमार एवं डॉ0 शुचि ने कार्य किया। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रति कुलपति प्रो0 वाई0 विमला ने उन सभी प्रतिभागियों की सराहना की जिन्होनें बहुत परिश्रम पूर्वक शोध-पत्र तैयार कर प्रस्तुत किये।  प्रो0 आराधना ने ‘श्री विष्णु शरण दुबलिश एक विस्मृत सेनानी‘ पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। प्रो0 विघ्नेश कुमार के शोध पत्र का शीर्षक था ‘‘इंडियन रेजिस्टेंस टू द ब्रिटिशर्स।डॉ0 शुचि के शोध पत्र का शीर्षक श्री रामस्वरूप गोयल: इतिहास के धूमिल पृश्ठों में छिपे क्रान्तिकारी रहा। डॉ0 शाजिया हुसैन जै़दी के शोध पत्र का शीर्षक ‘‘मैदाने शामली व थानाह भवन और सरफरोशा ने इस्लाम’’ रहा। डॉ0 अल्पना पोसवाल ने शीर्षक ‘‘मालागढ़ के नबाब बलीदाद का योगदान’’ प्रस्तुत किया। इनके अलावा विवके कुमार, सूर्यकांत त्यागी आदि ने शोध पत्र प्रस्तुत किया। विजय पाल सिंह ने स्वतन्त्रता सेनानी के रूप में -‘‘श्री हरवंश सिंह का देश की स्वतन्त्रता में योगदान’’ रहा। तरूण कुमार के शोध पत्र का शीर्षक ‘‘असम के प्रथम क्रान्तिकारी  श्ंभू धन फोंगलो’’ रहा। संयोजक प्रो0 विघ्नेश कुमार ने बताया कि  7 मई को सेमिनार 3 बजे तक संचालित होगी। तत्पश्चात् क्रांति नाटिका का मंचन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में होगा एवं लाल किला के लिये कूच किया जायेगा। राष्ट्रीय सेमिनार में डॉ0 अलका तिवारी, डॉ0 पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ0 शालिनी धामा, संदीप कुमार रासजादा, अशोक कुमार गोयल, रजनीश प्रकाश त्यागी, जसवन्त सिंह शर्मा, ललित कुमार, साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद् के दीपक त्यागी, शालिनी, कमलकान्त सहित छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *