हंगामे को बताया सपा नेता ने नूरा कुश्ती

हंगामे को बताया सपा नेता ने नूरा कुश्ती
Share

हंगामे को बताया सपा नेता ने नूरा कुश्ती, मेरठ नगर निगम समाजवादी पार्टी पार्षद दल के पूर्व नेता अफजाल सैफी पूर्व पार्षद हाजी सरताज कुरैशी पूर्व पार्षद वसीम गाजी ने संयुक्त बयान में कहा कि कल शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा और एएमआईएम की नूरा कुश्ती की वजह से शहर का विकास बाधित हो सकता है,  क्योंकि संविधान के अनुच्छेद 51 ए के तहत सिर्फ राष्ट्रीय गान जन गण मन अधिनायक जया है और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का जिक्र किया गया है।  हम भारतीय संविधान राष्ट्रीय ध्वज पूर्ण रूप से सम्मान करते हैं और करते रहेंगे और संविधान की हर नियम का अक्षर अंश पालन किया जाएगा। सभी धर्मों की आशाओं का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है,  लेकिन कोई जबरन अपने धर्म की आस्था हमारे ऊपर धूप नहीं सकता।  वंदे मातरम में हिंदू समाज की आस्था है और उसका उनको सम्मान करना चाहिए।  लेकिन हमारी नहीं हम सिर्फ खुदा के आगे सिर झुकाते हैं और किसी के आगे नहीं,  इसीलिए  महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में जिस प्रकार वंदे मातरम को लेकर विवाद उत्पन्न किया गया और भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस प्रशासन के सामने तांडव किया है,  वह बहुत ही निंदनीय है।   भाजपा और उसके जनप्रतिनिधि वंदे मातरम की आड़ में धर्मनिरपेक्ष दलों के विशेष का अल्पसंख्यक समुदाय के पार्षदों को सदन की बैठक में रुकने का कोई अधिकार नहीं है।  भाजपा के पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधि सुप्रीम कोर्ट की अवमानना अगर नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा जबरन दबाव में लेकर सदन की बैठक में जाने से रोका गया तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा,  लेकिन भाजपा और उसके पार्षद और जनप्रतिनिधियों को मनमानी नहीं करने दी जाएगी।  इन सभी पूर्व पार्षदों ने कहा कि  शपथ ग्रहण समारोह में जो नंगा नाच पुलिस प्रशासन के सामने हुआ है वह घोर निंदनीय है और इस संपूर्ण प्रकरण की जांच एटीएस से कराई जाए।  क्योंकि भाजपा और ई एम आई एम वोटों का ध्रुवीकरण करके 2024 के लोकसभा चुनाव का खाका खींचने के लिए एक रणनीति के तहत यह हंगामा किया गया है जिसकी समाजवादी पार्टी कठोर निंदा करती है और प्रशासन से निष्पक्ष है कार्यवाही की मांग करती है अन्यथा समाजवादी पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए विवश होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम एवं जिला प्रशासन की होगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *