कनाडा ले जाकर पीटता था शौहर

कनाडा ले जाकर पीटता था शौहर
Share

कनाडा ले जाकर पीटता था शौहर,

मेरठ। नौचंदी थाना के शास्त्रीनगर निवासी युवती से निकाह के बाद शौहर उसको कनाडा ले गया। वहां दहेज के लिए उसके साथ कू्ररता की जाती थी। आए दिन की पिटाई से तंग आकर युवती स्वदेश लौट आयी। यहां लौटकर जब उसने ससुरालियों से अपना दहेज वापस मांगा तो उसके साथ् अभद्रता की गयी। नौचंदी पुलिस ने पीड़िता मुनीजा शाह पुत्री शाह आलम की तहरीर पर शौहर मआज खान, ससुर जफर अली खान, सास नूरजहां, ननद ओरूज खान, देवर जुनैद व मुहाफिज खान के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता ने बताया कि शादी में काफी दान दहेज दिया गया था। उसकी लिस्ट भी ससुराल वालों को सौंपी थी। इसके अलावा कई जरूरी कागजात भी ससुराल वालों ने जब्त कर लिए हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *