IIMT में कैरियर काउंसलिंग

IIMT में कैरियर काउंसलिंग
Share

IIMT में कैरियर काउंसलिंग, मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी, गंगानगर में बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने बच्चों को प्रेरणादायक संदेश देकर किया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय की करियर काउंसलर एकता शर्मा ने बच्चों से कहा की भविष्य में हमें क्या बनना है उसकी तैयारी आज ही करनी है तथा जिस विषय में रुचि हो उसी के साथ-साथ भविष्य में अपने करियर का चुनाव करना है। कक्षा बारह के बाद बच्चों की सुविधा के लिए आईआईएमटी विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायिक कोर्स के विषय में भी विस्तार से बताया गया जिससे भविष्य में बच्चों को विषय चुनाव करने में कोई बाधा ना आए। बच्चों ने अपनी जिज्ञासा शांत करने हेतु विभिन्न प्रकार के पूछे तथा सकारात्मक उत्तर प्राप्त किए। कार्यक्रम में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल तथा श्रीमती पीयांशु अग्रवाल जी की उपस्थिति शोभनीय रही। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन जी ने बच्चों को समय प्रबंधन तथा उचित समय पर उचित निर्णय लेने का संदेश दिया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *