IIMT-22 सौ को मिलेगी नौकरी, गंगानगर मेरठ स्थित आईआईएमटी के 30 जून के रोजगार मेले में 22 सौ युवाओं को नौकरी मिलेगी। यह जानकारी मंगलवार को बुलायी गयी प्रेस वार्ता में कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि 30 जून को आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेला का उद्घाटन प्रातः 10 बजे होगा। अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जायेगा। शाम 4 बजे कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। पूरी चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है और किसी भी नौकरी दिलाने का दावा करने वाले किसी भी अवांछित व्यक्ति के भ्रम में न आयें। सहायक निदेशक सेवायोजन मेरठ मंडल शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर माह में लगे आयोजित रोजगार मेले में 3024 अभ्यर्थियों को नौकरी दी गई थी। 50 कंपनियां 2200 अभ्यर्थियों का चयन करने का लक्ष्य लेकर आ रही हैं। अब तक 1400 से अधिक अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं। 11 हजार से लेकर 23 हजार तक का सेलरी पैकेज मिलेगा।
गैर तकनीकी रिक्ति के 1500 पदों के लिये अभ्यर्थी के पास हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, बीसीए, बीबीए, मैनेजमेंट आदि की योग्यता होना आवश्यक है। तकनीकी रिक्ति के 700 पद हेतु अभ्यर्थी की योग्यता आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, तकनीकी प्रशिक्षण होना आवश्यक है। चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने के बाद नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे। मेरठ मंडल में 10150 के लक्ष्य के सापेक्ष 4040 युवाओं को नौकरी दिलाई जा चुकी है। युवाओं की काउंसलिंग के लिये 64 सेमिनार आयोजित किये जा चुके हैं जिनमें से 27 सेमिनार मेरठ में हुए हैं। 2 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया जा चुका है। सहायक निदेशक सेवायोजन मेरठ मंडल शशि भूषण उपाध्याय ने कहा कि अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। जो अभ्यर्थी पहले पंजीकरण नहीं करा पाएंगे वह मेले के दिन परिसर में ही पंजीकरण करा सकते हैं। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष पंजीकरण काउंटर बनाए जाएंगे। सेवायोजन पोर्टल के साथ सेवा मित्र पोर्टल पर भी पंजीकरण करा कर युवा अधिक अवसर प्राप्त कर सकते हैं।