LLRM- बढ़ेंगी एमडी पैथोलॉजी सीटें

LLRM- बढ़ेंगी एमडी पैथोलॉजी सीटें
Share

LLRM- बढ़ेंगी एमडी पैथोलॉजी सीटें, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ के पैथोलॉजी विभाग का निरीक्षण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा मंगलपरी करे स्नातकोत्तर विषय एम डी पैथोलॉजी के सीटों में बढ़ोतरी के लिए किया गया। विभाग में पहले से ही एम डी पैथोलॉजी की 3 सीटें स्वीकृत हैं तथा मान्यता प्राप्त हैं। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता के सफल दिशा निर्देश में पैथोलॉजी विभाग की स्नातकोत्तर सीटों में बढ़ोतरी के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को आमंत्रित किया गया कि वह विभाग का निरीक्षण कर सीटों में वृद्धि करे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग के निरीक्षक डॉ बाल चंद्र प्रोफेसर पैथोलॉजी विभाग, राजकीय मेडिकल कालेज, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश द्वारा निरीक्षण किया गया पैथोलॉजी विभाग में समस्त उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध पायी गयीं, केंद्रीय प्रयोगशाला में अत्याधुनिक उपकरणों की उपलब्ध एवम क्रियाशील पाये गये। रक्त कोष में रक्त के रख रखाव व मरीज़ों के लिए रक्त, प्लेटलेट्स एवम प्लेटलेट्स जम्बो पैक आदि उपलब्ध थे। रक्त कोष एवम केंद्रीय प्रयोगशाला के सुगम संचालन से निरीक्षक संतुष्ट नजर आये। निरीक्षण की वृस्तित रिपोर्ट निरीक्षक ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को सौप दी है। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा पैथोलॉजी विभाग में पहले से 3 सीटें स्वीकृत एवम मान्यता प्राप्त हैं वे सम्भवतः बढ़ाकर अब 5 कर दी जायेंगी। पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ निधि वर्मा को प्रधानाचार्य ने शुभकामनाएं एवम बधाई दी। इस अवसर पर डॉ प्रीती सिंह, डॉ मोनिका राठी, डॉ नेहा सिंह, डॉ अंशु सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ वीर करुणा, डॉ गौरव गुप्ता, विभाग के सीनियर रेसिडेंट एवम जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स, सैय्यद मोहम्मद अली, राजकुमार शर्मा, ओमपाल सिंह, खेमेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। एलएलआरएम के प्रधानाचार्य इन दिनों मेडिकल एजुकेशन में एमडी की सीटें बढ़ाने के अभियान पर हैं। इससे एलएलआरएम की न केवल रैकिंग बढ़ेगी बल्कि यहां बेहतर सुविधाएं भी एमडी की पढ़ाई करने वालों को मिल सकेंगी।  कई अन्य विभाग में भी एमडी की सीटें बढ़ाने का प्रयास है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *