पर्यावरण प्रेमी चलाएंगे एकीकरण अभियान

पर्यावरण प्रेमी चलाएंगे एकीकरण अभियान
Share

पर्यावरण प्रेमी चलाएंगे एकीकरण अभियान, मेरठ में 29 जून  से 3 जुलाई तक शहर के पर्यावरण प्रेमी प्रदूषण विभाग के  सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनर्चक्रण तथा उसके संबंध में लगाए गए प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू कराए जाने के उद्देश्य से वृहद जन जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसके लिए मंगलवार को प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय , पल्लवपुरम में एक बैठक हुई। अध्यक्षता डॉक्टर योगेंद्र कुमार आर.ओ. ने की । इसमें पर्यावरण प्रेमी ऋचा सिंह, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, अनीता राणा, रिचा सिंह , दिनेश तलवार, देवेंद्र कुमार आज भी शामिल हुए। योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 29th जून  मेरी प्लास्टिक , सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी प्रतिबंध हेतु स्कूलों , कार्यस्थल , आरडब्लूए , पार्क तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महाशपथ अभियान  तथा  हॉटस्पॉट परिवहन केंद्र , रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड आदि पर  सफाई ड्राइव एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन । 30th जून , थीम तीन आर रिड्यूस , रीयूज़ , रीसायकल सम्पूर्ण राज्य में अभियान का अनुश्रवण और
1st जुलाई  को  थीम प्लास्टिक फ़्री ज़ोन्स की शुरुआत । सार्वजनिक स्थलों पर बर्तन बैंक प्लास्टिक बैंक तथा चोला बैंक की स्थापना। 2nd जुलाई को घाट है तो ठाट है। महा सफाई ड्राइव घाटों पर प्लास्टिक बैंक तथा झोला बैंक की स्थापना। 3  जुलाई  को स्वच्छता से सम्मान । यूपी प्लास्टिक कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन , इको मेला का आयोजन अनौपचारिक कचरा संग्रहकर्ता/स्वयंसेवी संस्थाओं ग्रीन हीरोज का सम्मान। अभियान में जनहित फाउंडेशन , ग्लोबल सोशल कनेक्ट , सुरभि परिवार ,मेरा शहर मेरी पहल, पर्यावरण एवं स्वछता क्लब, देवेंद्र कुमार आदि शामिल हैं।

ग्लोबल कनेक्ट का वृक्षारोपण

ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था की अध्यक्षा रिचा सिंह ने मंगलवार को रास्ते से गुजर रहे लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया तथा रोक कर लोगों से पौधारोपण कराया। वहां से गुजर रहे नोएडा से आए नितिन व आंचल ने पौधारोपण कार्य करते देख गाड़ी रोककर पौधारोपण में सहयोग किया। विपुल सिंघल ने बताया कि कचहरी परिसर के चारो ओर 500 से अधिक फलदार पौधे लगाएंगे। रिचा सिंह, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, आर्यन गोयल, नितिन ,आंचल, सुनील मनोटिया, गुंजन ग्रोवर, वरुण ग्रोवर, कुशाग्र चौधरी , तनिष्क चौधरी बास्केटबॉल कोच ओंकार आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *