IIMT-फ्रेशर पार्टी का आयोजन,
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक साइंस एंड टेक्नोलॉजी में नवागंतुक विद्यार्थियों के लिये फ्रेशर पार्टी परिचय-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोवीसी प्रोफेसर वैभव श्रीवास्तव, डीन एक्टिविटी कल्चरल, प्रोफेसर लखविंदर सिंह, डीन बेसिक साइंस,डॉ ऐ- के- चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। फ्रेशर पार्टी में बीएससी व एमएससी के सभी छात्रो ने भाग किया। छात्रो ने गायन और नृत्य की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मिस्टर फ्रेशर प्रयांश, मिस फ्रेशर जानवी, मिस्टर टैलेंटेड विवेक व मिस टैलेंटेड तनु कम्बोज घोषित किये गये। प्रोग्राम की संयोजिका डॉ संघमित्रा शर्मा और डॉ नेहा सक्सेना रही। निर्यानक मण्डल में डॉ रेनू अग्रवाल, डॉ भास्कर गर्ग और डॉ सुरभि आर्या शामिल रहे।
आयोजन को सफल बनाने में डॉ सेनू बालियान, डॉ मोहम्मद मराजुल इस्लाम, डॉ परेश कुमार, डॉ बी. के. चौहान, डॉ संदीप कुमार, डॉ सरिता शर्मा, शोभित शर्मा, डॉ धर्मेन्द्र कुमार, डॉ आदित्य शर्मा, अश्वनी शर्मा, शीना अग्रवाल, सुनील कुमार, डॉ सोनिया सैनी, संदीप कुमार त्यागी, डॉ उपासना यादव, उत्कर्ष दीपक, मंजीत कुमार का सहयोग रहा।