IIMT में डांस प्रतियोगिता, अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर आईआईएमटी एकेडमी में सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन
– कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया- मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस के उपलक्ष में सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने क्लासिकल, वेस्टर्न, हिप-हॉपए बॉलीवुड स्टाइल आदि डांस की अनेक विधाओं की अत्यंत मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में कक्षा 6 के प्रतिभागियों में तन्वी प्रथम, भव्यांश द्वितीय एवं अवनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सात की यंशिका प्रथम, वंशिका द्वितीय एवं सृष्टि तृतीय स्थान पर रही। कक्षा आठ से श्रुति प्रथम, अप्शिता द्वितीय एवं स्मिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त भूमि, दीपशिखा, नव्या, शिवांगी, रिद्धि, प्राची एवं हर्षित सांत्वना पुरस्कार विजेता चुने गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं आईआईएमटी की एमडी पियांशु अग्रवाल ने सभी प्रतियोगियों को बधाई दी एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया। आईआईएमटी एकेडमी की प्रधानाचार्य सीमा जैन ने नृत्य को मन की अभिव्यक्तियों का प्रदर्शन बताते हुए सभी प्रतियोगियों का मनोबल बढ़ाया एवं शुभकामनाएं दी। संगीत विभागाध्यक्ष दीपशिखा बेंथम, मिडल विंग कोऑर्डिनेटर पायल सक्सेना एवं नृत्य अध्यापिका रचना राठी ने निर्णायक के रूप में उचित निर्णय देकर सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में रितु, रोमा, प्रनाली एवं अन्य सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।
इस आयोजन को लेकर इसमें भाग लेने वाले बच्चे खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से डांस प्रतिभा का विकास होता है। उन्होंने इसके लिए अपने गुरूजनों का भी आभार जताया। साथ ही कहा कि इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। डांस ही एक मात्र ऐसी विधा है जिसकी पूरी दुनिया में पूजा की जाती है। यह बात अलग है कि देश काल में नृत्य व डांस के अलग-अलग स्वरूप सामने आए हैं। लेकिन नृत्य की यह विधा इस सृष्टि पर अनंत काल से है।