IIMT: नौकरी को निशुल्क ट्रेनिंग

Share

IIMT: नौकरी को निशुल्क ट्रेनिंग, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्र निःशुल्क कर सकेंगे सभी सरकारी नौकरी की तैयारी मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय गंगानगर अपने सभी छात्रों के चहुंमुखी विकास एवं उज्जवल भविष्य के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय ने सरकारी नौकरी करने के लिए इच्छुक विश्वविद्यालय के छात्रों को विशेष तैयारी निःशुल्क कराने की व्यवस्था की है। आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति डा0 दीपा शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत, सरकारी नौकरी में रूचि रखने वाले सभी छात्रों को निःशुल्क तैयारी कराने के लिये देश की नं0 1 संस्था अन एकेडमी के साथ एक अनुबन्ध किया गया है। जिसके तहत आईआईएमटी विश्वविद्यालय मे पढ़ने वाले तभी छात्रों को सरकारी नौकरी जैसे आई.ए.एस., आई.पी.एस, आई. ई. एस. सी.डी. एस., एनडीए, नेट एवं गेट इत्यादि की तैयारी अन अकादमी द्वारा निःशुल्क करायी जायेगी।
अन एकेडमी के मैनेजर श्री शशांक कौशिक ने बताया यह मुफ्त सुविधा केवल आईआईएमटी विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को निःशुल्क उपलब्ध होगी। उनको केवल ऑनलाईन जाकर अकादमी की कोर्स काउंसलर से अपना रोल नंबर ने बताकर एक यूनिक आईडी बनवानी होगी। उसके उपरान्त छात्र आपनी यूनिक आईडी के जरिये कहीं भी, कभी भी अपनी सुविधानुसार तैयारी कर सकते हैं। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता जी, प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल जी ने सभी छात्रों से इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया। अनुबंध में कुलसचिव डा0 वीपी राकेश, प्लेसमेंट विभागाध्यक्ष राजेश उपाध्याय, इन्क्यूबेशन मैनेजर वैभव शर्मा का विशेष योगदान रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *