IIMT: पृथ्वी दिवस मनाया, मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी, गंगानगर में आयोजित पृथ्वी दिवस में एकेडमी के प्री नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने पूरे हर्ष और उल्लास के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा. मयंक अग्रवाल एवं श्रीमती पियांशु अग्रवाल ने बच्चों द्वारा पर्यावरण बचाओ से संबंधित रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। बच्चों ने पर्यावरण बचाओ से संबंधित स्लोगन लिखे हुए पोस्टर के माध्यम से रैली को सुंदर एवं संदेशात्मक रूप प्रदान किया तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पौधे वितरण भी किए। प्री प्राइमरी के बच्चों ने नॉन फायर कुकिंग करते हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाया तथा वायु प्रदूषण के विषय में जानकारी प्राप्त की। पजल द्वारा बच्चों ने मदर अर्थ क्राफ्ट एक्टिविटी में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राइमरी विंग के बच्चों ने स्पेशल असेंबली के द्वारा एकेडमी के सभी छात्र-छात्राओं को ग्लोबल वार्मिंग के कारण पृथ्वी की दिन पर दिन बिगड़ती स्थिति से संबंधित एक लघु नाटिका द्वारा महत्वपूर्ण संदेश दिया। बच्चों ने सेव अर्थ पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाएं और पौधारोपण के गुण भी सीखें। मिडिल विंग के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा प्लास्टिक प्रयोग ना करने का संदेश दिया तथा सामूहिक नृत्य ‘से नो प्लास्टिक’ के द्वारा सभी दर्शकों का मन मोह लिया। सीनियर विंग के बच्चों ने बॉटल डेकोरेशन, नेचर फोटोग्राफ, जूट बैग डेकोरेशन, कुल्लड डेकोरेशन आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा इंटर हाउस वाइल्ड लाइफ क्विज में भाग लेकर ज्ञानवर्धक तथ्यों को अर्जित किया। क्विज में प्रथम स्थान पर अथर्ववेद सदन के कक्षा 11वीं के छात्र अर्जुन और श्रेय रहे। द्वितीय स्थान पर सामवेद सदन की कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएं सेरेन और मुस्कान रहीं। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने पर्यावरण से संबंधित ज्ञानवर्धक बातें बताई तथा बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एकेडमिक कोऑर्डिनेटर पीयूष भटनागर, सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर विधि राघव, मिडिल विंग कोऑर्डिनेटर पायल सक्सेना, प्राइमरी विंग कोऑर्डिनेटर प्रिया यादव, प्री प्राइमरी विंग कोऑर्डिनेटर रीना असीजा, इवेंट कोऑर्डिनेटर दीपशिखा बेनथम ,सुधा भास्कर, हिमांशी शर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।