IIMT-छात्रों के देखा कोका कोला प्लांट,

IIMT-छात्रों के देखा कोका कोला प्लांट
Share

IIMT-छात्रों के देखा कोका कोला प्लांट,

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण
– मून बिवरेज ग्रेटर नोएडा कोका कोला प्लांट में औद्योगिक भ्रमण हेतु पहुंचे आईआईएमटी के छात्र
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट ने एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए मून बेवरेज ग्रेटर नोएडा कोका कोला प्लांट का औद्योगिक दौरा आयोजित किया। इस भ्रमण से छात्रों को कोका-कोला की उत्पादन प्रक्रिया और संचालन के बारे में बहुमूल्य जानकारी और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिला।
दीपक त्यागी और डॉ. नीरज गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित औद्योगिक भ्रमण में कंपनी में निर्माण प्रणाली और मैनेजमेंट को विद्यार्थियों ने देखा और समझा। कंपनी अधिकारियों ने आईआईएमटी के छात्रों को जानकारियां दीं। छात्र-छात्राओं ने समझा कि किस प्रकार एम0बी0ए0 के कोर्स में पढ़ायें जाने वाले सिद्धान्त कॉर्पाेरेट वर्ल्ड में प्रयुक्त होते हैं। छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं को प्रश्नों के माध्यम से पूछ कर शांत किया। कम्पनी अधिकारियों ने छात्रों को कंपनी की कार्यविधि को विस्तार पूर्वक समझाया। कंपनी अधिकारी ने कंपनी की विपणन क्रियाविधि को छात्रों के समक्ष रखते हुए बताया की किस प्रकार तैयार माल को पूरे देश में फैले नेटवर्क के द्वारा उपभोक्ता तक पहुँचाया जाता है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *