IIMT-विश्व एडस दिवस मनाया,
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज नर्सिंग विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस का आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के सभी छात्र.छात्राओं द्वारा विश्व एड्स दिवस पर सही मार्ग अपनाए नामक थीम पर रैली आयोजित की गई। इस मौके पर छात्र.छात्राओं ने आईआईएमटी यूनिवर्सिटी से भावनपुर तक जन जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके तहत नूक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया और लोगों को एड्स से बचाव के बारे में स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।
इस रैली को विश्वविद्यालय की ओर से प्राधानाचार्य डॉ आशा यादव द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इस मौके पर सहायक प्रोफेसर रविकांत त्यागी ने एड्स जैसी खतरनाक बीमारी से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है या बीमार होने पर अपनी मानसिकता को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है इस विषय पर लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री यास्मीन एवं सुश्री सोनिया पाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से डॉ अश्वनी कुमार (एम0 ओ0 आई0 सी0) डॉ अनुराग चौधरी (बी0 पी0 एम0) का सहयोग रहा।