IIMT रोजगार मेले की तैयारी पूरी

IIMT रोजगार मेले की तैयारी पूरी
Share

IIMT रोजगार मेले की तैयारी पूरी, गुरूवार को मेरठ के गंगानगर स्थित आईआईएमटी में लगने वाले रोजगार मेले की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। मेले का आयोजन गुरूवार 30 जून को होना है। मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि  आईआईएमटी विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेला का उद्घाटन गुरूवार  30 जून  को प्रातः दस बजे किया जायेगा। शाम 4 बजे मेरठ कैंट विधायक  अमित अग्रवाल द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। वृहद रोजगार मेला-2022 का आयोजन आईआईएमटी विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। वृहद रोजगार मेले में लगभग 50 कंपनियां आयेंगी जो 2200 अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी। गैर तकनीकी रिक्ति में 1500 पद हैं जिनके लिये अभ्यर्थी के पास हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, बीसीए, बीबीए, मैनेजमेंट आदि की योग्यता होना आवश्यक है। तकनीकी रिक्ति के 700 पद पर आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की योग्यता आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, तकनीकी प्रशिक्षण होना आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थियों को 11 हजार रुपये प्रतिमाह से लेकर 23 हजार रुपये प्रतिमाह तक का वेतनमान कंपनियों द्वारा दिया जायेगा। इस वर्ष सिक्योरिटी के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक युवा और पूर्व सैनिक को रोजगार पाने का अधिक अवसर मिलेगा। अभ्यर्थियों की सभी चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे। सहायक निदेशक सेवायोजन मेरठ मंडल शशि भूषण उपाध्याय  ने वृहद रोजगार मेले के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि मेले में आने वाले अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। महिलाएं और दिव्यांगजन विशेष काउंटर पर पंजीकरण करा सकते हैं। सेवायोजन पोर्टल उन्होंने लोगों से अपने संपर्क में आने वाले बेरोजगारों को रोजगार मेले के बारे में जानकारी देने और नौकरी पाने हेतु भेजने को प्रेरित करने की अपील की।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *