अवैध कोचिंग सेंटरों पर लटेगा ताला,
मेरठ/अवैध से संचालित किए जाने वाले कोचिंग सैंटरों को प्रशासन बंद कराएगा। कोचिंग सेंटरों की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता अंकित चौधरी ने कोचिंग सैंटरो में हो रहीं अनियमितताओं और बच्चों के जीवन को खतरे में डालकर संचालित किए जा रहे कोचिंग सेंटरो को लेकर शनिवार को एडीएम सिटी बृजेश सिंह को ज्ञापन दिया। जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। अंकित चौधरी ने शहर में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटरों पर तुरंत कार्रवाई करके उनको बंद कराने के लिए कहा गया जिससे माता-पिता अपने बच्चों के जीवन को लेकर संतुष्ट हो सके। बच्चे अपनी शिक्षा को बिना रोक-टोक के पूरा कर सके। सभी कोचिंग सेंटर में वेंटीलेशन, अग्निशमन विभाग से अनामती पत्र, पार्किंग, रजिस्ट्रेशन, अंडरग्राउंड कोचिंग आदि की गेहनता से जांच की जाए, क्योंकि दिल्ली में एक ऐसे ही कोचिंग सेंटर ने देश के नोनीहालों के जीवन को समाप्त कर दिया था। दोबारा ऐसी हृदय विदारक घटना की पुन:वर्ती ना हो सके उसके लिए कठोर कदम उठाना अति आवश्यक है जिस पर एडीएम सिटी बृजेश जी ने शहर के सभी एसीएम और सीओ के अंदर में टीम गठित कर शहर के सभी कोचिंग सेंटरो के लिए जांच के आदेश दिए अनियमितता पाए जाने पर तुरंत कोचिंग का रजिस्ट्रेशन रद्द कर उसको बंद करने के आदेश दिए।