इंटरनेशनल प्रो ताइक्वांडो का गठन, देश में ताइक्वांडो खेल व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु भारत की पहली प्रो ताईक्वांडो
संस्था ‘इंटरनेशनल प्रो ताईक्वांडो ऑग्रेनाईजेशन’ का गठन गाजियाबाद में किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य देश में
ताईक्वांडो खेल की प्रोफेशनल प्रतियोगिताओं का आयोजन करना एवं श्रेष्ठ खिलाड़ीयों को राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय प्लेटफार्म
प्रदान करना हैं। “इंटरनेशनल प्रो ताईक्वांडो ऑग्रेनाईजेशन'” के तत्वावधान में संस्था की एक आम सभा का आयोजन नवयुग मार्केट स्थित
अंगीठी रेस्टोरेंट में सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। संस्था के राष्ट्रीय
अध्यक्ष एवं अंर्तराष्ट्रीय पदक विजेता श्री नरेश कुमार सिंह ने बताया कि इस सभा में उपस्थित सदस्यों में से वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दयाचन्द भोला, उपाध्यक्ष श्री विवेक त्यागी, श्री राजीव बिल्ला, श्री पुषपेन्द्र सिंह, श्री शकील अहमद, सोना शर्मा तथा लीगल एडवाईजर एडवोकेट श्री संजीव त्यागी एवं सुरभी त्यागी को संयुक्त सचिव चुना गया। श्री नरेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन के विषय में जानकारी प्रदान की जो कि 9
से 11 दिसम्बर को गाजियाबाद में होगी।सभा में सभी उपस्थित सदस्यों ने ताईक्वांडो खेल के उत्थान हेतु अपने अपने
विचार रखे। सभा संस्था के अन्य सदस्य स्वेता सिंह कोषाध्यक्ष, महासचिव मालविका सिंह एवं जितेन्द्र कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे।