सोंदत में 543 मरीजों का उपचार

सोंदत में 543 मरीजों का उपचार
Share

सोंदत में 543 मरीजों का उपचार, -शिविर में 543 मरीजो का जांच उपचार किया- मेरठ जनपद के  ग्राम सोंदत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया इसका शुभारंभ ग्राम प्रधान अफजाल उर्फ जाले व महिला चिकित्सक डॉ लता एवं फार्मासिस्ट आशीष चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। शिविर में डॉ लता, निकिता बंसल और फार्मासिस्ट आशीष चौधरी ऑप्टोमेट्रिस्ट जसवीर कुमार, एएनएम अरूणिमा त्यागी सीएचओ उपासना,चंद्ररेश,रिजाऊल, साजिद पिंस ने नजला, जुकाम, अस्थमा, खांसी, बुखार, पेट दर्द आदि के 543 मरीजों की जांच कर उपचार किया गया शिविर वहीं कोविड जांच व बुखार से पीड़ित मरीजों के खून के नमूने लिए गए। चिकित्सको ने मौसमी बीमारियों डेंगू के प्रकोप से बचाव के तरीके बताएं
इस मौके पर इकरार चौधरी, बबलू नंबरदार वरीश, हारुन, डॉ मसरुख आसिफ अली हाजी अनवर आदि का सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *