स्कूल में मनायी पटेल जयंती

स्कूल में मनायी पटेल जयंती
Share

स्कूल में मनायी पटेल जयंती, स्कूलों में सरदार बल्लब भाई पटेल का जन्म दिवस एकता दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर मेरठ के परीक्षितगढ़ में नगर के स्कूलों में सरदार बल्लब भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। नगर के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार गोड ने सरदार बल्लब भाई पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर उनके जीवन में विद्यार्थियों को बताते हुए राष्ट्र की एकता व अखंडा के लिए शपथ दिलाई। स्कूल के प्रांगण में रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत बच्चों के बीच दौड़ प्रतियोगिता भी कराई। इस मौके पर एआरपी प्रवीण कुमार, प्रधानाध्यापिका मीतू रानी, गीता रानी, सीमा रानी, रेखा यादव, दीपिका धारीवाल, वसीम अहमद आदि रहे। वहीं नगर के रॉकलैंड इंटर नेशनल स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानाचार्य विपिन भारद्वाज, उप प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने सरदार बल्लब भाई पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहीद स्मारक व अशोक चक्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पाजलि अर्पित की गई। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी विक्रम, एडीओ कमल कुमार, प्रवेश कुमार, आशा शर्मा, सत्यजीत जोग, अर्ज अली, अर्जुन सिंह, का सहयोग रहा। दूसरी और शताक्षी ऑफ एजुकेशन चितवाना शेरपुर कॉलेज में सरदार बल्लब भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। तथा छात्र छात्राओं की एकता का संदेश दिया गया। कॉलेज चेयरमेन मोनू तोमर ने कहा कि स्वत्रंत भारत के सरदार बल्लब भाई पटेल प्रथम ग्रह मंत्री थे। इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष राजेंद्र नागर, प्राचार्य अब्दुल सलीम, डॉ० विरेंद्र सिंह, चंद्रन, अनिल कुमार आकांक्षा शर्मा, सोनम, दानिस्ता गुलसबा, रेनू, शिवानी, राधिका, स्वाति, रिकी, हिमानी, ईसा, गौरव, नसीम, आयुष आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *