इंतजार में इंसाफ-कसूरवार रिटायर्ड, नोएडा का TWIN TOEWR तो जमीदोज कर दिया गया, लेकिन अभी ऐसे न जाने कितने TWIN TOEWR सिस्टम को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। मेरठ सहित वेस्ट यूपी के तमाम जिलों में TWIN TOEWR सरीखे दैत्याकार बिल्डिंगें कुकरकुक्ताों की नजर उग आयी हैं। यह कोई एक दिन या रातों रात नहीं बल्कि महिनों इनकी पटकथा लिखी गयी और निर्माण में सालों लग गए। इसलिए तमाम प्राधिकरणों के अधिकारी यदि यह कहें कि पता नहीं चला तो मुनासिब नहीं और सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है उसके प्रति भी बेइमानी है। नोएडा का TWIN TOEWR प्राधिकरण के जिन अफसरों के कार्यकाल में खड़ा हुआ उनमें से किसी पर भी शायद भी कार्रवाई की गयी हो। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। क्यों कि TWIN TOEWR इस बात का सबूत है कि अफसरों ने डयूटी नहीं की। इस दौरान जो अफसर नोएडा में प्राधिकरण में तैनात रहे उनमें से लगभग सभी रिटायर्ड हो गए हैं, इसलिए विभागीय कार्रवाई की तो बात करना ही बेमाने हैं। वैसे भी आमतौर पर सरकार की सजा पब्लिक के लिए हाोती है अपने अफसरों के लिए नहीं। जिन अफसरों के कार्यकाल में TWIN TOEWR खड़ा किया उनमें निम्न शामिल रहे।
●1-मोहिंदर सिंह /CEO नोएडा (रिटायर्ड)
●2-एस.के.द्विवेदी /CEO,नोएडा (रिटायर्ड)
●3-आर.पी.अरोड़ा/अपर CEO,नोएडा (रिटायर्ड)
●4-यशपाल सिंह/विशेष कार्याधिकारी (रिटायर्ड)
●5- स्व. मैराजुद्दीन/प्लानिंग असिस्टेंट (रिटायर्ड)
●6-ऋतुराज व्यास/ सहयुक्त नगर नियोजक(वर्तमान में यमुना प्राधिकरण में प्रभारी महाप्रबंधक)
●7-एस.के.मिश्रा /नगर नियोजक (रिटायर्ड)
●8-राजपाल कौशिक/वरिष्ठ नगर नियोजक (रिटायर्ड)
●9-त्रिभुवन सिंह/मुख्य वास्तुविद नियोजक (रिटायर्ड)
●10-शैलेंद्र कैरे/उपमहाप्रबन्धक,ग्रुप हाउसिंग (रिटायर्ड)
●11-बाबूराम/परियोजना अभियंता (रिटायर्ड)
●12-टी.एन.पटेल/प्लानिंग असिस्टेंट (सेवानिवृत्त)
●13-वी.ए.देवपुजारी/मुख्य वास्तुविद नियोजक (सेवानिवृत्त)
●14-श्रीमती अनीता/प्लानिंग असिस्टेंट (वर्तमान में उ.प्र.राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण)
●15- एन.के. कपूर /एसोसिएट आर्किटेक्ट (सेवानिवृत्त)
●16-मुकेश गोयल/नियोजन सहायक (वर्तमान में प्रबंधक नियोजक के पद पर गीडा में कार्यरत)
●17-प्रवीण श्रीवास्तव/सहायक वास्तुविद (सेवानिवृत्त)
●18-ज्ञानचंद/विधि अधिकारी (सेवानिवृत्त)
●19-राजेश कुमार /विधि सलाहकार (सेवानिवृत्त)
●20- स्व. डी.पी. भारद्वाज/प्लानिंग असिस्टेंट
●21-श्रीमती विमला सिंह/ सहयुक्त नगर नियोजक
●22-विपिन गौड़/महाप्रबंधक (सेवानिवृत्त)
●23-एम.सी.त्यागी/परियोजना अभियंता (सेवानिवृत्त)
●24-के.के.पांडेय/ मुख्य परियोजना अभियंता
●25-पी.एन.बाथम/ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी
●26-ए.सी सिंह/वित्त नियंत्रक (सेवानिवृत्त)