दरिंदों से डरना मना है,
मेरठ / किसी भी प्रकार की हिंसा खासतौर से छेड़खानी से बजाए डरने के उससे निपटने का संदेश मिशन शक्ति का विशेष अभियान पूरे जनपद में चला कर दिया जा रहा है। बेटियों को बताया विश्वास दिलाया जा रहा है कि वो कमजोर नहीं हैं।
मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी/एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरूवार को एन्टी रोमियो प्रभारी प्रतिभा सिंह की टीम जिसमें समस्त थानों की एण्टी रोमियों टीम, शक्ति दीदी द्वारा स्कूल, कालेज, बाजारों, में बालिकाओं/छात्राओ एवं महिलाओं को शिकायतों के निस्तारण हेतु विभिन्न हैल्पलाइन न. 1090,112,1098,181,1076,1930,102,108 व महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओ बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमन्गला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बैकिग करस्पोंडेट सखी आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देकर जागरुक किया गया ।
कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीडन, पोक्सो एक्ट, बाल श्रम, साईबर अपराध से सम्बन्धित कानूनी प्राविधानों के सम्बन्ध में स्वामी विवेकानन्द प्रशिक्षण संस्थान, आईटीआई कालेज सतवाई थाना रोहटा, कस्तूरबा गांधी रेजिडेंशियल स्कूल पूर्वी अहिरान, शाहपीर गेट थाना कोतवाली, मेन मार्किट थाना टीपीनगर, आरजी डिग्री कालेज, महिला थाना आदि के द्वारा जानकारी देकर जागरुक किया गया ।
इससे पूर्व बीते बुधवार को मिशन शक्ति के तहत चलाए गए अभियान में इस्माइल नेशनल महिला पीजी कालेज थाना कोतवाली, सनातन धर्म कन्या इण्टर कालेज, महिला थाना, भैंसाली बस स्टैण्ड थाना सदर बाजार, प्राथमिक विधालय कस्बा जानी थाना जानी आदि के द्वारा जानकारी दे कर जागरुक किया गया।