जाग्रति विहार एक्सटेंशन को लगेंगे पंख, मेरठ के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाली आवास विकास परिषद की जाग्रति विहार एक्सटेंशन योजना को अब विकास के पंख लगने जा रहे हैं। लेकिन यह सब इतना आसान भी नहीं था, लेकिन मुश्किल समझे जा रहे इस काम को अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने आसान कर दिखाया। यह कोई पहला मौका नहीं है जब उन्होंने मुश्किल काे आसान कर दिखाया। इससे पहले भी विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारी उनकी इस खूबी से रूबरू हो चुके हैं। राजीव कुमार ने बताया कि जाग्रति विहार एक्सटेंशन को लेकर किसानों के साथ जो अवरोध चला आ रहा था उसको दूर कर दिया गया है। 146 किसानों को इस महत्वाकांक्षी योजना में प्लाट आवंटित कर दिए गए हैं। सैक्टर दो व सैक्टर आठ जाग्रति विहार एक्सटेंशन को लेकर अब कोई विध्न बाधा या रूकावट सामने आने वाली नहीं है। आवास विकास परिषद की इस योजना में बहुमंजिला फ्लैट के अलावा 33 वर्ग मीटर, 45 वर्ग मीटर व 127 वर्ग मीटर में बने फ्लैट भी हैं। दरअसल किसानों की ओर से अरसे से योजना काे लेकर कुछ बिंदुओं पर आपत्ति जतायी जा रही थी, जिसकी वजह से आवंटियों को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अधीशासी अभियंता की पहल के बाद जाग्रति विहार एक्सटेंशन की योजना के आवंटियों की राह के कांटे हमेशा के लिए निकल गए हैं। आवंटियों को अब प्लाट व अपने फ्लैट पर कब्जे में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। साथ ही यह योजना भी अब तेजी से आबाद हो सकेगी।