जयंती पर काटा गया केक, देश को संविधान की सौगात देने वाले डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर मेरठ सोफीपुर व लावड रोड शिव एन्कलेव में अनुयाइयों ने केक काटा और धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया। शिव एन्लेव में Mukesh Kumar, Sonu Kumar, Shekhar, Virendra Yetendra Pratap singh, Ravindra, Udit raj, Advocate Dharamendra, Devendra, Poonam rani, Pinki devi, Beena devi, Urmila, Jagroshni devi, Anjna rani आदि सभी लोग कालोनी में जमा हुए। वहां डा. आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद केक काटकर पूरी कालोनी में बांटा गया। इस कार्यक्रम में बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने तथा संविधान की रक्षा की शपथ ली। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के दबे कुचले वर्ग को स्वाभिमान व सम्मान से जीना सीखाया। एक उन्होंने शिक्षा का महत्व बताया।
सोफीपुर में भाजपा नेता व नगर निगम मेरठ के पार्षद महेन्द्र भारती ने बाबा साहेब की जयंती पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया। महेन्द्र भारती ने परम पूजनीय बोधिसत्व विश्व रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 132 वे जन्मोत्सव पर आज सोफीपुर में बड़े धूमधाम से अंबेडकर भवन पर बाबा साहेब का जन्मोत्सव मनाया। सभी ने बाबासाहेब को माल्यार्पण किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधायक अमित अग्रवाल रहे। पूरे समाज को बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया तथा जन्मोत्सव की शुभकामनाएं और बधाई दीं।
समाजवादी पार्टी के नेता शेरा जाट ने बाबा साहेब का मसीहा बताया। उन्होंने दलितों को सम्मान,नारी के मुक्ति दाता, दुनिया को ज्ञान की ताकत समझाने वाले, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का संविधान बनाने वाले विश्व रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी के 132 वे जन्म दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की ।
भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर सरूरपुर खुर्द एवं नगर पंचायत करनावल बतौर मुख्यातिथि मनिंदर पाल सिंह एवं भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी को आमंत्रित किया गया तथा सभी ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। आदेश फौजी ने कहा बाबा साहब देश के वो रत्न थे जिन्होंने तंगहाली में जीवन जी रहे लोगों के लिए हमेशा काम किया और वंचितों व पीड़ितों को आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहे। उनका एक ही मिशन था शिक्षित बनो, संगठित रहो, संर्घष करो। इस मौके पर जगदीश प्रमुख, देवेन्द्र प्रजापति, रणबीर चौधरी,कमलबीर सिंह, ऋषिपाल सिंह, राकेश रावत,पवन शर्मा , गौरव शर्मा, राकेश शर्मा, अनूप जाटव आदि लोग मौजूद रहे।