आदेश के इतर भारी पड़ रहे भू-माफिया

आदेश के इतर भारी पड़ रहे भू-माफिया
Share

आदेश के इतर भारी पड़ रहे भू-माफिया, समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक के भूमाफियाओं पर सख्ती के आदेश ओर मेरठ विकास प्राधिकरण के जोन बी में तेजी से बिछाया जा रहा है अवैध कालोनियां का जाल और साथ ही अवैध निर्माणों को लेकर एमडीए अफसरों की चुप्पी के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि भूमाफियाओं से ये रिश्ता क्या कहलाता है। सूबे की योगी सरकार की मंशा के अनुरूप धारा न्यूज अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अवैध कालोनियाें व भूमाफियाओं द्वारा किए जाने वाले अवैध निर्माणों पर हमेशा ही मुखर रहा है। एक दिन पहले बुधवार को आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक की बैठक में मौजूद अफसरों को भूमाफियाओं के खिलाफ संगठित होकर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट नजर आती है। रूडकी रोड का एक बड़ा इलाका एमडीए का जोन बी कहलाता है, रूडकी रोड से सटे सोफीपुर लावड रोड और लावड रोड से शील कुंज जाने वाले मार्ग पर अवैध कालोनियां का जाल तेजी से बिछाया जा रहा है। केवल अवैध कालोनियां ही नहीं काटी जा रही है बल्कि बड़े स्तर पर अवैध निर्माण भी कराए जा रहे हैं, जितने बड़े स्तर पर वहां काम चल रहा है, उसको लेकर एमडीए के जोनल व जेई अनभिज्ञ हों, ऐसा संभव नहीं। क्योंकि जितने बड़े स्तर पर और पूरी भव्यता  प्रदान करते हुए अवैध कालोनियाें के गेट बनाए गए हैं कालोनियों के बाहर डेकोरेशन कराई गयी है, यह काम कोई रातों रात या फिर एक दिन में नहीं हो गया है, पिछले छह माह से यहां अवैध कालोनियां पर काम चल रहा है, हैरानी की बात तो यह है कि शासन के आदेश पर दो माह पूर्व जब एमडीए का बुलडोजर अवैध कालोनियों पर कहर बनकर टूट रहा था, उस दौरान भी लावड रोड व शीलकुंज मार्ग पर अवैध कालोनियों का काम बंद नहीं हुआ, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अवैध कालोनी काटने वाले एमडीए प्रशासन पर किस तरह भारी पड़ रहे हैं।

बिकने को तैयार हैं राम कुंज की अवैध दुकानें:-

एमडी के जोन बी में करीब चार माह पूर्व हिन्दू मरघट के पास राम कुंज के नाम जो जो अवैध मार्केट बनाया गया, वहां काम लगभग पूरा करा दिया गया है। वहां की स्थिति की यदि बात की जाए तो दुकानें बिकने को तैयार हैं। राम कुंज में बड़ी तादात में अवैध निर्माण कर दुकानें बनायी गयी हैं। उल्लेखनीय है कि मंडलायुक्त व आईजी की अध्यक्षता में कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि भू-माफिया एवं खनन माफिया पर सख्त कार्यवाही करें, उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर काबिज लोगों को चिन्हांकन कर उन पर भी कार्यवाही की जाए। वहीं आईजी ने कहा कि वांछित अपराधियों के विरूद्ध पुलिस सक्रिय रूप से कार्रवाई करे और मंडल में लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाये।कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे और आईजी नचिकेता झा द्वारा मंडल के जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान बैठक में कमिश्नर द्वारा आदेश दिया गया कि किसी भी प्रकार का माफिया चाहे वह भू-माफिया हो या खनन माफिया, समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *