जम कर डालेंगे वोट, मेरठ के शिवाजी रोड स्थित जगन्नाथ पुरी में जगन्नाथपुरी सेवा समिति की महिलाओं द्वारा आने वाले निकाय चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए खुद भी मतदान का प्रयोग करेंगी और साथ ही सभी क्षेत्रवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगी। अन्य जिलों की अपेक्षा मेरठ का मतदान 60% से अधिक हो ऐसा संकल्प लिया गया। इस मौके पर जगन्नाथपुरी सेवा समिति के अध्यक्ष विपुल सिंघल, अंजू वारियर, डॉ पायल अग्रवाल, शशी पटेल, सारिका सिंघल, प्रियंका अग्रवाल, प्रभा अग्रवाल, मीता पुंज, धन देवी ,मीना , मानसी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।
विधायक श्री पंकज सिंह प्रभारी मेरठ के मेरठ पहुंचने पर विपुल सिंघल ने पटका पहना कर किया स्वागत।
शहीदों को किया याद
मई को क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। क्लब निदेशक आयूष गोयल व पीयूष गोयल ने बताया 10 मई 1857 को मेरठ से आजादी की पहली लड़ाई प्रारंभ हुई थी उस समय धन सिंह गुर्जर मेरठ मैं कोतवाल के पद पर तैनात थे उनके नेतृत्व में भारतीय सैनिकों ने ब्रिटिश सरकार से विद्रोह किया था कोतवाल धन सिंह गूर्जर के नेतृत्व में भारतीय सैनिकों ने जेल तोड़कर 839 कैदियों को जेल से छुड़ा लिया भारत की आजादी में कोतवाल धन सिंह गुर्जर का अमूल्य योगदान है। समाजसेवी विपुल सिंघल ने कहां कोतवाल धन सिंह गुर्जर 1857 की क्रांति के नायक है भारतीय आजादी में उनका संघर्ष सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर आयूष गोयल,पीयूष गोयल, विपुल सिंघल,अमित गुप्ता ,सुनील दत्त शर्मा आरके गोयल,जबर सिंह, रामबीर आदि उपस्थित रहे।