जयंती पर मुलायम को श्रद्धांजलि, मेरठ समाजवादी पार्टी की ओर से आज वार्ड स्तर पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक संस्थापक समाजवादी आंदोलन के नायक हम सब की प्रेरणा स्रोत भारत के पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन पर आज वार्ड नंबर 88 श्याम नगर एवं वार्ड नंबर पर धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जयंती मनाते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर पूर्व पूर्व पार्षद एवं भावी पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 65 अफजाल सैफी वार्ड नंबर 88 से भावी पार्षद प्रत्याशी सलीम मेवाती महमूद इकबाल का शहर शमसुद्दीन कुरेशी वसीम राहुल रविंद्र प्रेमी हाजी आरिफ अंसारी तौफीक अब्बासी रोमान Saifi Shahid Abbasi हाजी शादाब खान मुशीर खान आफताब खान उमर उम्मती नसीरुद्दीन नसों संजय यादव हिफजुर रहमान अंसारी भावी पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 47 सरफराज कुरैशी साहिन मेवाती मनोज चपराना सोहन लाल एडवोकेट मेराज मलिक जफर खान एडवोकेट Naeem मेवाती आफाक इम्तियाज नईम खान आदि उपस्थित रहे।