ईरानी गिरोह के रडार पर ज्वैलर्स,
मेरठ/शहर सराफा बाजार में आने जाने वाले ज्वैलर्स ईरानी गिरोह के रडार पर हैं। इस गिरोह ने रविवार को भी एक कारोबारी से खुद को पुलिस वाला बताकर लूट का प्रयास किया। अच्छी बात यह रही कि उसके पास कोई सामान नहीं था। इस कारोबारी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी तत्काल मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री बिजय आनंद अग्रवाल को दी। विजय आनंद अग्रवाल ने बतााया कि लाला का बाजार स्थित अर्पणा मार्केट में जीतू सैनी की राधे ज्वैलर्स के नाम से दुकान नंबर दस है। ईरानी गिरोह ने उन्हें निशाना बनाने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गए। उन्होंने एसपी सिटी को पूरे मामले की जानकारी देते हुए ईरानी गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि कुल सालों से मेरठ के सर्राफा कारोबारियों को ईरानी गिरोह टारगेट कर रहा है। इस गिरोह के बदमाश बाहर से आते हैं। इनका पहनावा व बातचीत का ढंग पुलिस वालों जैसा होता है। पुलिस की आधी वर्दी पहने होते हैं। ये सराफा बाजार के आसपास या रेलवे स्टेशन पर या बस स्टैंड पर कहीं भी चेकिंग करने के नाम पर रोककर बैग चेक करते हैं। और उसमें से कीमती सामान अथवा रुपया निकल लेते हैं। ऐसी घटनाएं मेरठ में पिछले दिनों अनेकों घटित हो चुकी है। एसपी सिटी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस को शहर सराफा बाजार कारोबारी के प्रतिष्ठान पर भेजा गया। वहां जाकर जांच की गयी। गिरोह पर नजर रखने के लिए एक टीम बना दी गयी है।