जोरशोर से चल रही है यज्ञ की तैयारी

जोरशोर से चल रही है यज्ञ की तैयारी
Share

जोरशोर से चल रही है यज्ञ की तैयारी, हिन्द स्वाभिमान संस्था  की ओर से 22 मई को प्रसावित यज्ञ एतिहासिक होगा। देश भर से इस यज्ञ में भाग लेने के लिए संत महात्मा पहंचेंगे। मेरठ के कमिश्नर पार्क में प्रस्तावित इस यज्ञ को लेकर संतों में भी खासा उत्साह है। जो भी संत महात्मा इस यज्ञ में शामिल होंगे उन्होंने अपनी स्वीकृति के पत्र अध्यक्ष व आयोजन समित के अमित भारद्वाज को भेज दी हैं। यह यज्ञ आयोजन से लेकर बाहर से आने वाले साधु संतों के ठहराने व विश्राम आदि की व्यवस्था स्वयं अमित भारद्वाज स्वंय देख रहे हैं। एक-एक तैयारी को बारिकी से परखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर  हिंदू स्वाभिमान संस्था की एक बैठक का आयोजन ईशा पुरम स्थित कार्यालय पर हुआ। इस बैठक में  जिसमें 22 मई 2022 को होने वाले बगलामुखी महायज्ञ के विषय में चर्चा की गई तथा अधिक से अधिक सनातन प्रेमियों को इस यज्ञ में लाने के लिए कहा गया है । उक्त कार्यक्रम में जीवनदान फाउंडेशन, एनिमल केयर फाउंडेशन, सवर्ण वाहिनी तथा गौ रक्षा समिति का सहयोग एवं समर्थन मिलने की बात हुई है तथा उनके पदाधिकारियों की बैठक में उपस्थित हुए बैठक में मुख्य राष्ट्रीय सचिव अमित चौहान राष्ट्रीय महामंत्री आशीष शंकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित रविवार प्रदेश अध्यक्ष अमित तोमर भूपेंद्र मनीष राणा सोनू शर्मा नीरज प्रजापति बिजेंदर शर्मा बबली नाथ आदि उपस्थित रहे। अमित भारद्वाज ने बताया कि देश भर से केवल साधु संत ही नहीं आ रहे हैं, बल्कि इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए अनेक धर्म संगठनों व संस्थाओं ने भी अनुमति मांगी है। अमित भारद्वााज ने बताया कि मां बंगालाुखी के आशीर्वाद से इस यज्ञ में केवल शत्रु नाश के लिए ही आहूति नहीं दी जाएगी, बल्कि यज्ञ का उद्देश्य गौंवश की रक्षा करना, जो गौवंश की हत्या कर रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द सजा मिले इसका भी प्रावधान करान इस महायज्ञ का मकसद है। गौ माता को बचाने के लिए संगठन कुछड भी करने को तैयार है। संगठन के कार्यकर्ता बलिदान से भी अब पीछे नहीं हटेंगे।

@BacK home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *