IIMT रोजगार मेले में 3635 को जॉब

IMT रोजगार मेले में 3635 को जॉब
Share

IIMT रोजगार मेले में 3635 को जॉब, आईआईएमटी गंगानगर मेरठ में 19 मई को लगने वाले मेगा रोजगार मेले में प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल 3635 को जॉब लेटर देंगे। यह जानकारी आईआईएमटी के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह भी जॉब लेटर प्रदेान करेंगे। उन्होंने मीडिया को बताया कि करीब 45 कंपनियों द्वारा यह नौकरियां आफर की गयी हैं। इसमें स्नातक को बीस हजार तो नर्सिंग के अभ्यार्थियों को 25 हजार तक वेतन मिलेगा।

डीएम करेंगे जॉब मेले का उद्घाटन

डीएम मेरठ द्वारा रोजगार मेले का उद्घाटन किया जाएगा। शाम 4 बजे मंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार  कपिल देव अग्रवाल  तथा विशिष्ट अतिथि  मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। सहायक निदेशक सेवायोजन मेरठ मंडल शशि भूषण उपाध्याय  ने बताया कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष आयोजित रोजगार मेले में 3024 अभ्यर्थियों को नौकरी दी गई थी। अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। जो अभ्यर्थी पहले पंजीकरण नहीं करा पाएंगे वह मेले के दिन परिसर में लगाये गये विशेष काउंटरों पर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिये 10 कंप्यूटर पर बैठे ऑपरेटर पंजीकरण करवायेंगे। पंजीकरण काउंटर के माध्यम से अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार उपयुक्त कंपनी के अधिकारियों के पास इंटरव्यू के लिये भेजा जायेगा। मेले में कोविड-प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन  का विशेष ध्यान रखा जायेगा। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष पंजीकरण काउंटर बनाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेला के माध्यम से लक्ष्य से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरी दी जा रही है। जिलाधिकारी मेरठ स्वयं रोजगार मेला को लेकर निर्देश जारी कर रहे हैं। मेला के सफल आयोजन के लिये मुख्य विकास अधिकारी, सहायक निदेशक सेवायोजन, उपायुक्त उद्योग, उप श्रमायुक्त, निदेशक और प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई साकेत, नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य राजकीय पाॅलीटेक्निक और उप सूचना आयुक्त को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। एडीएम सिटी रोजगार मेला के संपूर्ण प्रभारी होेंगे। पत्रकार वार्ता में आईआईएमटी विश्वविद्यालय की ओर से रोजगार मेला आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे डीन (डीएसडब्लू) श्री नीरज शर्मा मौजूद रहे।

Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *