जज का तवादला व लाठीचार्ज की जांच हो,
मेरठ / गाजियाबाद प्रकरण को लेकर केन्द्रीय संघर्ष समिति की आपात बैठक पंडित नानक चन्द सभागार की लाइब्रेरी में गुरूवार को हुयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रोहताश कुमार अग्रवाल व संचालक करते हुए अमित कुमार दीक्षित ने गाजियाबाद प्रकरण की संपूर्ण जानकारी बैठक मे दी। बैठक में सभी वक्ताओं ने जिला जज के द्वारा अधिवक्ताओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने, निहत्थे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने की घोर भृत्सना व निन्दा की गयी। बैठक में 8 प्रस्ताव पारित किये गये जिसमें लाठी चार्ज प्रकरण के अविलम्ब न्यायिक जांच कराये जाने, लाठीचार्ज प्रकरण के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय में यथाशीघ्र अवमानना याचिका दायर करने जिला जज का स्थानान्तरण 21 नवम्बर तक किसी अन्य जिले में करने, लाठीचार्ज प्रकरण में शामिल पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मुकदमे दर्ज किये जाने, घायल अधिवक्ताओं को दो दो लाख रुपए आर्थिक सहायता देने, वकीलों के विरूद्ध पंजीकृत झूठे मुकदमे तुरन्त वापस लेने शामिल है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि 21 नवम्बर तक जिला जज का स्थानान्तरण नहीं होता है तो 22 नवम्बर को केन्द्रीय संघर्ष समिति की बैठक कर कठोर निर्णय लिये जायेगें। साथ ही जिला बार एसोसिएशन मेरठ व गाजियाबाद बार एसोसिऐशन को भी केन्द्रीय संघर्ष समिति के साथ सहयोग बनाये रखने का आग्रह किया गया। बैठक में जिला बार मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, महामंत्री सुरेन्द्र मलिक, नरेश त्यागी, प्रवीण कुमार, आफताफ आलम, सिविल बार एसोशिऐशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह मलिक, उपाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, सदस्य नीरज ऐरन, सहारनपुर बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष दीपक चौधरी, उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष नितिन धीमान, सहसचिव ऋषि रंजन राणा, सचिन सैनी, योगेश काम्बोज, जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री पंडित आनंद कश्यप आगरा, बार एसोसिऐशन की सदस्य श्रीमती हरजीत अरोडा, सरधना बार एसोशिऐशन के अध्यक्ष कुलदीप त्यागी ने अपने विचार रखे। वहीं जिला बार एसोसिऐशन बिजनौर के अध्यक्ष यशपाल सिंह, दी बार एसोसिऐशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा, महामंत्री अभय कुमार सिंह, जिला बार एसोसिऐशन बागपत के अध्यक्ष नीरज सिंह, महामंत्री कल्याण सिंह, हापुड बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष रामनिवासी, महामंत्री विकास कुमार त्यागी, सहारनपुर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव निशान्त त्यागी द्वारा केन्द्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन रोहिताश्व कुमार अग्रवाल को वर्चुअल टेलीफोन पर वार्ता कर समर्थन दिया।
गाजियाबाद के अधिवक्ता को लेकर नाराजगी
केन्द्रीय संघर्ष समिति की आपात बैठक में गाजियाबाद के कुछ अधिवक्ताओं द्वारा सम्बोधित किया जाने लगा तो बैठक में मौजूद कुछ पदाधिकारियों द्वारा आपत्ति की गयी कि बैठक सिर्फ पदाधिकारियों की है बैठक में किसी भी पीड़ित या आरोपित की बातों को नहीं सुना जायेगा जिसको लेकर कुछ समय के लिए बैठक में काफी हंगामा हो गया। कुछ अधिवक्ताओं द्वारा मामले को शान्त किया गया।
जिला बार एसोसिऐशन महामंत्री ने जतायी नाराजगी
महामंत्री पं. आनन्द कश्यप ने जिला बार एसोसिऐशन को छोटी बार कहे जाने पर शख्त नाराजगी जतायी उन्होनें कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के 55-60 जिलों की जिला बार एसोसिऐशन में हुयी बैठक को राजनीतिक रूप देने का विरोध किया। उन्होनें स्पष्ट किया कि उक्त बैठक उत्तर प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं की समस्या को लेकर की गयी थी। जिसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत
केन्द्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन रोहिताश्व कुमार अग्रवाल ने बताया है कि आज पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता रहेंगे न्यायिक कार्य से विरत वही जिला बार एसोसिऐशन के महामंत्री पं. आनन्द कश्यप ने गाजियाबाद प्रकरण को लेकर न्यायिक कार्य नहीं किये जाने का निर्णय लिया। पं. आनन्द कश्यप ने इस प्रकरण में जब तक सभी मांगे पूर्ण नहीं हो जाती हैं तब तक गाजियाबाद बार एसोसिऐशन के आन्दोलन का समर्थन किया जायेगा।