कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
Share

कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, मेरठ 25 मार्च, जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने लोकतन्त्र की हत्यारी मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ “सविधान बचाओ- देश बचाओ”के तहत जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर लोकतन्त्र को बचाने की मांग की। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में पूर्व महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार किशनी, माया प्रकाश शर्मा,सतीश शर्मा,आदित्य शर्मा,हेमचन्द ठेकेदार,दिनेश मोहन शर्मा, ठाकुर सुरेन्द्र सिंह, हरि सिंह कटारिया,योगेन्द्र गुप्ता हरीश त्यागी आदि वरिष्ठ नेता व जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों,सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचना आरम्भ हो गये थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल जी ने अडानी प्रकरण पर जे0पी0सी0 की लगातार मांग से अडानी संरक्षक मोदी सरकार में लगातार अडानी प्रकरण से बैचनी बढ़ती जा रहीं थी,जब कांग्रेस जे0पी0सी0 की मांग से पीछे नहीं हटी तो भाजपा की मोदी सरकार विदेश दौरे पर राहुल गांधी जी के बयान पर संसद में गतिरोध आरम्भ कर उनसे माफी की मांग करने लगे,लोकतांत्रिक भारत देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा हैं सत्ता धारी पार्टी संसद नही चलने नहीं दे रही हैं। राहुल गांधी जी दो बार संसद भवन में अपनी बात रखने के लिये गये, लेकिन भाजपा ने संसद की कार्यवाही स्थगित करा दी,क्योंकि मोदी सरकार अडानी को बचाने के लिए, हर स्तर पर जाने के लिये तैयार हैं, चाहिए उसे फिर सविधान को ही कुचलने पड़े,उसे से व पीछे नही हटेगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति जी को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन के माध्यम से ये मांग की देश के अंदर मौजूदा सरकार ने ऐसे हालात उत्पन कर दिये गये है की कोई विपक्ष का नेता अगर जनता के मुद्दे उठता या सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करता है मोदी सरकार उनके पीछे सरकारी एजेंसिया लगा कर उनकी आवाज को दबाना चाहती है सरकार लोकतंत्र और विपक्ष को खत्म करना चाहती है जिस तरीके से देश के विपक्ष की और जनता के मुद्दो को पुरजोर तरीके से उठा रहे राहुल गांधी जी के संसद सदस्यता समाप्त करने की जो साजिश हुई है वो देश के लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है हमारा आपसे निवेदन है कि इस घटना क्रम को ध्यान मे रखते हुए देश के लोकतंत्र को बचाने का कष्ट करे। धरना प्रदर्शन में प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर,महेंद्र शर्मा मोनिंदर सूद,सलीम खान,एन0एस0यू0आई के अध्यक्ष रोहित राणा ,योगी जाटव ,कामेश रतन,रंजन शर्मा, दिनेश उपाध्याय यूसुफ अंसारी ,रीना शर्मा, बबीता गुर्जर ,रायला बेगम, सुनीता मंडल, सुशीला कोहली, महेंद्र गुर्जर ,रिहान उद्दीन ,ठाकुर तेजवीर सिंह,अनिल शर्मा विनोद सोनकर, हरीश त्यागी, रुस्तम सेफी,सलीम पठान ,जेपी शर्मा ,रोहतास भैया, अनिल अरोड़ा ,हेमंत प्रधान डॉ जुनैद,राजेंद्र जाटव, इरशाद पहलवान,दिनेश उपाध्याय, इकरामुद्दीन अंसारी,मतीन अंसारी संदीप चौधरी, फैसल चौधरी, मुदब्बिर अली ,अल्तमस त्यागी, इमरान अख्तर, ओमकार शर्मा, मनोज चौहान, रविंदर सिंह, डा इकबाल, शिवकुमार शर्मा, संजय कटारिया ,राकेश कुशवाहा ,सुमित विकल ,जुनैद अहमद ,अरविंद तालियान ,राहत चौहान, देशपाल गुर्जर, राम सिंह ,विनोद सोनकर, अनिल प्रेमी, डॉ जाहिद वाहिद, फरहान, मंजीत चौधरी ,कपिल पाल ,रमाकांत शर्मा, शोएब साबरी आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *