कैंट बोर्ड में आंदोलन का एलान

कैंट बोर्ड में आंदोलन का एलान
Share

कैंट बोर्ड में आंदोलन का एलान, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन से की जाने वाली अवैध कटौती के खिलाफ अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा छावनी परिषद मेरठ एवं छावनी परिषद कर्मचारी यूनियन के तत्वाधान में संयुक्त रुप से  17 जून 2022 से छावनी परिषद कार्यालय के समक्ष अनिश्चित आंदोलन शुरू किया जाएगा । उक्त निर्णय दोनों यूनियन की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया । बैठक की अध्यक्षता सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश चौहान के द्वारा की गई तथा संचालन जिला महामंत्री अजय महेंद्र सिंह के द्वारा किया गया । उल्लेखित है कि वर्क फोर्स सॉल्यूशन के ठेकेदार मयंक चौधरी के द्वारा जनवरी माह में लगभग 700 कर्मचारियों के वेतन से २५०० रुपए के आसपास अवैध कटौती कर ली गई थी । जिसका विरोध लगातार किया जाता रहा है। इसी कारण चार महीने से कर्मचारियों का वेतन रुका हुआ था । छावनी परिषद मेरठ के प्रशासनिक अधिकारियों से वेतन से की जाने वाली अवैध कटौती पर इंकार करने के बाद संबंधित ठेकेदार को 1 माह के वेतन का चेक दिया गया था किंतु फर्म के ठेकेदार मयंक चौधरी ने पुन: कर्मचारियों के वेतन से अवैध कटौती करके ना सिर्फ छावनी परिषद प्रशासन को बल्कि छावनी परिषद के अध्यक्ष जोकि सेना के बहुत बड़े अधिकारी हैं, को भी चुनौती दी है ।इस संबंध में दोनों ही उन्होंने सर्वसम्मति से 17 जून से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का निर्णय ले लिया है। बैठक में छावनी परिषद कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष नवीन चंद्र पंत, महामंत्री दुर्गादास कनौजिया, सफाई मजदूर कांग्रेस के शाखा अध्यक्ष भारत सिंह आजाद ,महामंत्री राजू पेंटर ,विकास गहलोत ,सोहन पाल ,रामगोपाल वेद ,वीरेंद्र प्रताप, मनोज मिस्त्री आदि उपस्थित थे ।

वाट्सअप गेम पर रोक

अवैध निर्माणों आदि की सूचना जो व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा अवैधानिक रूप से आ्पस में की जा रही थी व जिसका खुला दुरपयोग हो रहा था उस गलत व गैरकानूनी व्यवस्था को समाप्त कर दिया है व हथौड़ा गैंग द्वारा के अवैधानिक कार्यो पर भी नकेल लगा दी है। अनेक लोगों ने इसका स्वागत किया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *