28 से 26 तक युवा पंचायत, सेना भर्ती में अग्निवीर योजना एवं व्यापक बेरोजगारी के विरोध में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में 28 जून से 16 जुलाई तक स्कूल जा रहे युवा पंचायतें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सुरेंद्र शर्मा ने देते हुए बताया कि 28 जून को शामली में 1 जुलाई को मथुरा में 3 जुलाई को मुजफ्फरनगर में 4 जुलाई को बिजनौर में 6 जुलाई को बुलंदशहर में 8 जुलाई को अमरोहा में 9 जुलाई को मुरादाबाद में जा रहे हैं। जुलाई को अलीगढ़ में 12 जुलाई को आगरा में 14 जुलाई को जनपद गाजियाबाद में और 16 जुलाई को जनपद बागपत में युवा पंचायत आयोजित की जाएंगी उन्होंने बताया कि इन युवा पंचायतों के माध्यम से अग्नीपथ योजना को वापस लेने के लिए उसमें युवाओं को होने वाली हानि के बारे में चर्चा की जाएगी और सरकार पर दबाव बनाया जाएगा जनपद बागपत पंचायत में आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी का मानना है कि केंद्र की अग्निपथ योजना सेना में भर्ती नहीं बल्कि युवाओं के लिए अर्थी के समान है। जयंत चौधरी का यह भी मानना है कि आज देश भर में जो हालात हैं उसके कोई अन्य नहीं बल्कि पीएम मोदी की गलत नीतियों की वजह से पूरा देश जल रहा है। युवाओं को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करें। युवाओं की नाराजगी से बजाए बल प्रयोग के निपटने के सरकार को संयम से काम लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ताकत का दुरूपयोग उचित नहीं है। जो लोग भी सरकार की इस भर्ती योजना का विरोध कर रहे हैं वो भी इस देश के नागरिक हैं। उनके कुछ सपने थे जो सरकार ने एक ही झटके में तोड़ दिए हैं। सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह सरकार सभी मोर्चों पर फेल हो गयी है। अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए विपक्ष पर अनाप शनाप आरोप लगाए जा रहे हैं।अलीगढ़ में युवा का सम्मेलन 11 जुलाई को आयोजित होगा