नहीं मिली बेल-सपा विधायक को जेल

नहीं मिली बेल-सपा विधायक को जेल
Share

नहीं मिली बेल-सपा विधायक को जेल,  मेरठ की शहर विधानसभा से विधायक रफीक अंसारी को बाराबंकि से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया। पैरोकारों ने सपा विधायक के लिए बेल की याचिका दायर की गयी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया और विधायक को जेल भेज दिया। इस दौरान समर्थकों ने कचहरी परिसर में जमकर हंगामा िकया। संगठन के तमाम नेता वहां मौजूद थे।

मेरठ की शहर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी को पुलिस ने बाराबंकी से गिरफ्तार कियाा था। उन्हें मेरठ में लाकर कोर्ट में पेश किया लेकिन जैसे आशंका जतायी जा रही कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।  दरअसल में  उनकी गिरफ्तारी को कोर्ट ने सौ एनबीडब्लू यानि गैरजमानती वारंट जारी किए थे। आरोप है कि रफीक अंसारी ने इसके बाद भी कोर्ट से जारी वारंटों को गंभीरता से नहीं लिया। जिस मामले में उनके खिलाफ एनबीडब्लू जारी हुए वो साल 1995 की घटना से जुड़ा मामला है। उसको लेकर उन्हें हाईकोर्ट में पेश होना था, लेकिन कोर्ट से लगातार एनबीडब्लू जारी किए जाने के बाद भी रफीक अंसारी पेश नहीं हो रहे थे। जिसको गंभीर कृत्य मानते हुए सख्त टिप्पणी की। वहीं दूसरी ओर कोर्ट से सौ एनबीडब्लू जारी किए जाने की बात जानकारी में आने के बाद एसएसपी ने विधायक की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को गठन कर दिया। बीते सात दिनों से पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। एसपी सिटी ने बताया कि तडके एक सूचना के आधार पर उन्हें बाराबंकी  से गरफ्तार किया

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *