कांवड़ यात्रा में मुस्तैद मेरठ पुलिस

कांवड़ यात्रा में मुस्तैद मेरठ पुलिस
Share

कांवड़ यात्रा में मुस्तैद मेरठ पुलिस, वाया मेरठ होकर गुजरने वाली कांवड़ यात्र को लेकर तमाम पुलिस अफसर मुस्तैद हैं। देर रात या कहें तड़के दो से तीन बजे तक मेरठ पुलिस के तमाम आला अधिकारियों को सड़कों पर देखा जा सकता है। मेरठ पुलिस के ये अधिकारी खुद रात रात भर जागकर यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। सुरक्षा में कोई चूक न हो। ऋषिकेश व हरिद्वार से चलकर वाया मेरठ होकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व अन्य गंतव्यों की ओर जाने वाले कांवड़ियाें की सुरक्षा को लेकर पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है। मेरठ पुलिस के एसएसपी व एसपी ट्रैफिक व एसपी सिटी सरीखे अधिकारी केवल कावंड़ यात्रा मार्ग की सुरक्षा पर ही नजर नहीं रखे हैं, बल्कि यात्रा मार्ग में जहां-जहां भी शिविर लगाए गए हैं, वहां कांवड़ियाओं को किस प्रकार का भोजन बांटा या परोसा जा रहा है। उसकी क्वालिटी कैसी है, इसका पता लगाने के लिए मेरठ पुलिस के उक्त तमाम अधिकारी स्वयं भोजन चख रहे हैं। साथ ही कांवड़ शिविरों का संचालन करने वालों का भी समझा रहे हैं कि जो भी दिया जाए उसकी क्वालिटी व हाइजीनिक की ओर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए। बुधवार को  पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा कांवड़ रूट का भ्रमण किया गया । इस दौरान हरिद्वार से जल लेकर अपने गन्तव्य को जाने वाले शिवभक्त कावंड़ियो के मार्ग में की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा मौके पर पायी गयी कमियों को पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिये गये । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा के कांवड़ मार्ग पर पुलिस ड्यूटी के प्रभावी होने के निरीक्षण के साथ ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये । भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी कांवड पुलिस व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात व पुलिस अधीक्षक नगर मौजूद रहे। मेरठ यातायात पुलिस के जवानों तथा उनके साथ लगे फोर्स के दूसरे जवानों की भी जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं। सभी डयूटी को लेकर सतर्क हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *