मेडिकल में काला फीता बांधकर विरोध, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आंदोलन के दूसरे चरण में लाल लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ में परिषद से जुड़े सभी स्वास्थ संगठन और संबद्ध संगठनों ने काला फीता बांधकर अपने कार्यालय में कार्य किया। शासन द्वारा जारी स्थानांतरण नीति में अनियमितताएं के कारण चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है जो जो कर्मचारी से अमित हो चुके हैं जिनका देहांत हो चुका है और दांपत्य जीवन वाली शासन नीति और जिन कर्मचारियों के साथ में 2 वर्ष से भी कम रह गए उनको भी स्थानांतरित कर दिया गया है। आंदोलन के प्रथम चरण में लखनऊ स्वास्थ्य भवन पर पूरे प्रदेश के कर्मचारियों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया था और विगत 25 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों के कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विपिन त्यागी संजय राणा एमके शुक्ला सुनीता तेवतिया माधुरी अग्रवाल बृजेश कुमार दिनेश कुमार जेपी जेपी यादव महिपाल सिंह राजकुमार उषा देवी राजीव शर्मा राजकुमार सहित| सभी कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।
कार्यकारिणी भंग
मेडिकल कॉलेज कर्मचारी एसोसिएशन की आमसभा हुई, जिसकी अध्यक्षता महिपाल सिंह कश्यप वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने की व संचालन महामंत्री जेपी यादव ने किया। वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने पर विगत 20 जुलाई 2022 को वर्तमान कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से भंग कर दिया गया है। कर्मचारी नेता विपिन त्यागी ने बताया कि नई कार्यकारिणी का चुनाव 1 अगस्त दिन सोमवार को निश्चित हुआ है। जिसमें लगभग 500 कर्मचारी अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। श्री जे पी यादव को मुख्य चुनाव अधिकारी तथा बुनियाद खान, सुरेश चौहान, वीरेंद्र सिंह, संजय यादव, भरत सिंह आदि को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। सभा में मुख्य रूप से विपिन त्यागी, राजकुमार, बाबूराम, उषा देवी, वीरेंद्र यादव जितेंद्र कुमार सुनील कुमार सुरेंद्र सिंह, संजय प्रसाद, देवेंद्र सिंह, कपिल राणा, रामनिवास, प्रदीप बनो, नीरज कुमार, दीपक पाचा, प्रदीप कुमार सहित सभी मुख्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।