सात घंटे तक नोंचते रहे छात्रा का जिस्म

सात घंटे तक नोंचते रहे छात्रा का जिस्म
Share

सात घंटे तक नोंचते रहे छात्रा का जिस्म,
मेरठ में दरिंदे अपहरण कर जंगल में ले जाकर छात्रा का सात घंटे तक भेड़िये की मानिंद जिस्म नोंचते रहे। जब हालात बिगड़ने लगी तो छात्रा को जंगल में छोड़कर भाग गए। मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के गांव निवासी अनुसूचित जाति की कक्षा 11 की छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म मामले में रविवार को पुलिस ने बयान दर्ज किए। छात्रा ने आरोपियों की दरिंदगी बयां की। छात्रा ने बताया कि आरोपी समीर निवासी महलका, राजा और समीर निवासी नंगला हरेरू और उनके चार दोस्त उसका अपहरण करके दौराला थाना क्षेत्र के लोइया के जंगल में ले गए। 48 घंटे तक लगातार उसके साथ खेत में ट्यूबवेल पर सामूहिक दुष्कर्म किया। कक्षा 11 की छात्रा 29 अगस्त को जंगल गई थी। वहां से छात्रा का समीर, राजा व समीर निवासी नंगला हरेरु और उनके चार साथियों ने अपहरण कर लिया था। आरोपी छात्रा को दौराला के लोईया गांव के जंगल में ले गए। दो दिन और रात उसे जंगल में रखा। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे जंगल में बदहवास हालत में फेंककर भाग गए। किशोरी के परिजनों को जानकारी हुई तो शुक्रवार शाम को जंगल में पहुंचे। छात्रा को लेकर घर आए। छात्रा ने आरोपियों की दरिंदगी बयां की। हिंदू संगठन के लोगों ने शनिवार को इस मामले में हंगामा किया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *