मासूम समेत पांच का कातिल खल्लास

मासूम समेत पांच का कातिल खल्लास
Share


मासूम समेत पांच का कातिल खल्लास,
मेरठ/छह माह की बच्ची समेत पांच अपनों के कातिल नईम को शनिवार की अल सुबह करीब चार बजे पुलिस ने समर गार्डन इलाके में हुई मुठभेड़ में मार गिराया। नईम की मौत से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि मौके से सलमान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी भी सरगर्मी से तलाश में जुटी है। नईम ने अपने सौतेले भाई टाइल मिस्त्री मोईन उसकी पत्नी आसमा और तीन मासूम बच्चियों हत्या की थी। जिन बच्चियों की जान ली उनमें से एक तो महज छह माह की बतायी गयी है। दरअसल पचास हजार के इनाम के एलान के बाद नईम को लेकर पुलिस ताबड़तोड़ दबिशें दे रही थी। इसके तमाम संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। जिसके चलते इसके पास छिपने तक के ठिकाने नहीं बाकि रह गए थे। शुक्रवार की दोपहर पुलिस को सूचन मिली कि नईम व सलमान समर गार्डन इलाके में देखे गए हैं। खबर मिलते ही पुलिस सुरागकशी में जुट गयी। घंटों की मशक्कत के बाद आज सुबह करीब चार बजे नईम को समर गार्डन इलाके में घेर लिया। पुलिस ने उसको सरेंडर के लिए ललकारा लेकिन बजाए सरेंडर के उसने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। गोली लगने से नईम घायल हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
सौतेले भाई समेत पूरा परिवार का कातिल
बीती 9 जनवरी को नईम अपनों का कातिल था। उसने अपने सौतेले भाई मोईन उर्फ मोईनुद्दीन (52), उनकी पत्नी आसमा (45) और उनकी तीन बेटियां अफ्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (6 माह) की टाइल काटने की मशीन से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई।
मोइन को तलाशते हुए देर शाम जब उसके भाई वहां पहुंचे तो अंदर का मंजर देखकर उनकी चीख निकल गई। बेड के पास मोईन और बेड के अंदर बॉक्स में उनकी पत्नी और तीनों बेटियों के खून से लथपाथ शव मिले।
आला अफसर मौके पर लखनऊ तक गूंज
एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या की खबर से मेरठ से लेकर लखनऊ तक के आला अफसर सकते में आ गए। आनन-फानन मे एडीजी, कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसएसपी समेत तमाम आला अफसरों का अमला मौके पर पहुंच गया।
वर्जन
पेशे से खुद को तांत्रिक बताने वाला नईम एक शातिर अपराधी था। परिवार के पांच लोगों की हत्या के इस जघन्य मामले को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार था। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी नईम तांत्रिक था और पेशेवर अपराधी था। लोग उसे नईम बाबा के नाम से जानते थे। वह दिल्ली और महाराष्ट्र में हत्याएं कर चुका था। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह नाम, वेश और जगह बदलकर रहता था। हत्या करने के बाद बीवियां भी बदल लेता था। मेरठ में उसने अपने सौतेले भाई समेत परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी थी। कई मुकदमों में नईम वांछित था।
डा. विपिन ताडा-SSP MRT
=====

सलमान फरार, तलाश में दबिशें
मेरठ। मुठभेड़ में मारे गए नईम के साथ इनामी सलमान भी मौजूद थे, लेकिन वह अंधेरे का लाभ उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सलमान की तलाश में कई टीमें लगायी गयी हैं। वह ज्यादा दूर नहीं जा पाएगा। उसके तमाम संभावित ठिकानों पर पुलिस मुस्तैदी से नजर रखे हुए हैं। मोइन और उसके परिवार की हत्या की इस वारदात में नईम के साथ उसका बेटा सलमान भी शामिल था।
===
चंद घंटों में बदल लेता था ठिकाना, चकमा देने में था माहिर
मेरठ। पांच अपनों की निर्मम हत्या करने वाला नईम बेहद शातिर था। सुहेल गार्डन में पांच अपनों की हत्या करने वाले नईम पर जब पुलिस का प्रेशर बढ़ा तो वह तेजी से ठिकाने बदल देता था। शातिर नईम पहनी पहचान व हुलिया बदलने में माहिर तो था ही लेकिन पांच की हत्या के बाद वह ज्यादा चौकस हो गया था। पुलिस ने उसकी तलाश में करीब पचास स्थानों पर दबिशें दीं। लेकिन हर बार वह पुलिस की दबिश से पहले ही ठिकाना छोड़ देता था। उसकी तलाश में पुलिस महाराष्ट्र और गोवा में कई दिन तक डेरा डाले रही। शुरूआत में हत्यारे नईम की तलाश में एसएसपी ने सात टीमों का गठन किया था, लेकिन बाद में केवल दो टीमें ही महाराष्ट्र में छोड़ी गर्इं। नईम को इस बात का इलम हो गया था कि मेरठ पुलिस महाराष्ट्र में उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है। महाराष्ट्र के बाद वह गोवा जा छिपा लेकिन वहां भी ज्यादा दिन तक नहीं टिक सका। बताया जाता है कि पुलिस से बचते फिर रहे नईम के पास पैसे भी खत्म हो गए थे और उसको अपने अंजाम का भी अहसास हो गया था।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *