ग्लोबल कनेक्ट की पर्यावरण वर्कशॉप

ग्लोबल कनेक्ट की पर्यावरण वर्कशॉप
Share

ग्लोबल कनेक्ट की पर्यावरण वर्कशॉप, ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने वन विभाग तथा सिविल अकादमी के साहयोग से उच्च प्राथमिक विद्यालय मामेपुर मेरठ में पर्यावरण एवं खेल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया । संस्था के सचिव अभिषेक शर्मा ने बच्चों को ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को समझाया और कहा कि पर्यावरण जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह ने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब” बच्चों के लिए यह जुमला अक्सर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या यह वास्तव में सही है।

वर्कशॉप में किया प्रोत्साहित

अच्छे भविष्य और बेहतर करियर के लिए पढ़ाई का जितना महत्व है, उतना ही महत्व बेहतर जीवन के लिए खेलों का भी है।  खेल को एकता का प्रतीक माना जाता है। विद्यार्थियों के जीवन में खेल की भूमिका बढ़ जाती है। जिसके कारण उसमें टीम के नेतृत्व की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम में पर्यावरण एवं खेल की तरफ बच्चों की रुचि देखते हुए संस्था के सदस्य बिल्लू सिंह ने कुछ सवाल पूछ कर एक प्रतियोगिता भी कराई। जिसमें बच्चों से पूछा गया कि वातावरण में सबसे ज्यादा कौनसी गैस पाई जाती है ? भारत का सबसे पुराना टाइगर रिज़र्व कौन सा है ? पारिस्थितिकी से आप क्या समझते हैं ? हॉकी का जनक किसे कहा जाता है ? दुनिया का सबसे तेज़ भागने वाला एथलिट कौन है ? जिन बच्चों ने सही जवाब दिए उनको पर्यावरण मित्र की शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।  एक बालिका भावना कश्यप कक्षा नौंवी ऐसी मिल गयी जो कि बहुत मेधावी है और सभी सवालों के जवाब पूरे विवरण के साथ दे रही थी । इस बालिका को अभिषेक शर्मा जी की तरफ से आगे सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पढ़ाई में हर तरीके से सहायता करने का वादा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्षा ऋचा सिंह , सचिव अभिषेक शर्मा , पल्लवी सोम , बिल्लू सिंह , नवीन अग्रवाल , रुद्राक्ष चौधरी , विद्यालय के अध्यापक अमित चौहान, अध्यापिका सीमा कश्यप, मंजू रानी ,शालू तोमर ,यशोदा ,जफा कुमारी, अर्चना सक्सेना ,सविता यादव आदि का योगदान रहा ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *