पिंकिश ने किया बेटियों को जागरूक

पिंकिश ने किया बेटियों को जागरूक
Share

पिंकिश ने किया बेटियों को जागरूक, पिंकिश फाउंडेशन ने अपने सखी कार्यक्रम के अंतर्गत 14 मई को मेरठ जिले में बेसिक शिक्षा विभाग व P&G के सहयोग से 6वी से 8वी में पढ़ने वाली लगभग 40,000 बालिकाओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे में  जागरूक किया।इतने बड़े स्तर पर मासिक धर्म जागरूकता के ऊपर इस तरह का कार्यक्रम अभूतपूर्व है व एक अनूठी पहल है।   पिंकिश ने पहले वर्कशॉप आयोजित करके स्कूल की 600 शिक्षिकाओं को ट्रेनिंग दी फिर उन शिक्षिकाओं ने आज अपने अपने स्कूलों में बालिकाओं को जागरूक किया। इन सभी बालिकाओं को प्रॉक्टर एंड गैम्बल की तरफ से एक सैनिटरी पैड्स का पैकेट निःशुल्क दिया गया। इस सत्र में नि:शुल्क पैड वितरण के साथ ही छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता कैसे बनाए रखें? व मासिक धर्म से जुड़ी उनकी कई समस्याओं का निराकरण किया गया वह उन्हें शिक्षित किया गया। यह कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग व प्रॉक्टर एंड गैम्बल के सहयोग व पिंकिश के अथक प्रयासों से सफल हुआ। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए राजरानी शर्मा, पूनम राणा व मीनाक्षी राणा का सहयोग  व प्रयास बेहद सराहनीय है और वे अवश्यमेव बधाई के पात्र हैं। पिंकिश फाउंडेशन की Director – Menstrual health sciences Dr. Shehla Jamal ने बेसिक शिक्षा विभाग व P&G का धन्यवाद किया जिनके सहयोग यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। साथ ही उन्होंने अपने मेरठ टीम के सदस्यों  पूनम राणा,राजरानी शर्मा व मीनाक्षी राणा  के भरपूर प्रयासों की बहुत सराहना की जिनकी वजह से यह कार्यक्रम इतना सफल हुआ। डॉ शहला ने कहा कि  बालिकाओं को मासिक धर्म के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी देना हमारी एक जिम्मेदारी है। उन्हें ये बताना बहुत जरूरी है कि मासिक धर्म एक नैसर्गिक प्रक्रिया है न कि कोई बीमारी। इससे घबराना या शर्माना नहीँ चाहिए। मासिक धर्म स्वच्छता व जागरूकता से सम्बंधित इस तरह के कार्यक्रम इसे सामान्य बनाने में मदद करेंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *