कृषि विवि में टेलबेट वितरण

Share

कृषि विवि में टेलबेट वितरण, मेरठ के मोदीपुरम स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में 377 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश की योगी सरकार में ऊंजा राज्य मंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर रहे। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी रितुल सिंह ने बताया सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय के नैदानिक परिसर के ओडिटोरियम में विश्वविद्यालय के 377 छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश की मुयमंत्री योगी सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना के अंतर्गत टेबलेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर रहे।

पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण

परिसर में पहुंचने पर मुख्य अतिथि का स्वागत कुलपति शमशेर ने किया। मुख्य अतिथि ने परिसर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।  उसके उपरांत मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए टेबलेट वितरित किए। टेबलेट पाकर तामम छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित व खुश नजर आए। कार्यक्रम में कुलपति शमशेर सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।  इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में  तकनीकि क्षमता का विकास व रोजगार के अवसर मुहैय्या करना है। हमारे देश में पिछली सरकारों के कार्यकाल में कृषि क्षेत्र में जितना विकास होना चाहिए था, उतना नहीं हो पाया है।  कृषि क्षेत्र में यदि तकनीक का इस्तेमाल किया जाए तो विकास की अपार संभावनाए हैं। इसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार का संकल्प है कि सभी विद्यार्थी चाहे वो किसी भी क्षेत्र में अध्ययनरत हों, उनका संपूर्ण तकनीकि विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि छात्र व शिक्षक मिलकर कुछ ऐसा प्रयास करें कि यह विश्वविद्यालय देश का नंबर वन विश्वविद्यालय बन जाए। कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी दीपक सिसौदिया ने सभी अतिथियों व छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसएन राना, कुलसचिव डा़. डीके सिंह, रविन्द्र कुमार, डा. विजय सिंह आदि भी मौजूद रहे। सफल संचालन प्रमीला उमराव ने किया। मीडिया प्रभारी रितुल सिंह ने सभी मीडिया कर्मियों का उपस्थित रहने पर आभार जताया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *