KMC-निःशुल्क शिविर का आयोजन

KMC-निःशुल्क शिविर का आयोजन
Share

KMC-निःशुल्क शिविर का आयोजन,

MEERUT/KMC मैडिकल एण्ड एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में KMC हास्पिटल के २ विवार सौजन्य से आज  एलिजार को फिजियोथेरेपी हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसका संचालन डा. रजनी यादव फिजियोथेरेपिस्ट व उनकी टीम द्वारा किया गया। इस शिविर में पंजीकृत मरीजों की हड्डियो में कैल्सियम की जाँच शारीरिक कार्यक्षमता की जाँच व सभी प्रकार के हड्‌डी, जोड़ों नसों व मांसपेशियों के दर्द की जाँच अत्याधुनिक मशीनों द्वारा एवं ब्लड शुगर की जाँच की गई। इस कैम्प में 94 मरीजों को पंजीकृत किया गया। सभी मरीजों को दर्द जैसी समस्या से निजात पाने के उपाय व व्यायाम द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए उचित परामर्श दिया। डा. राजनी ने बताया कि दर्द एक ऐसी समस्या है जिससे सभी लोग परिचित है तथा अधिकतर लोग दर्द का अहसास महसूस कर चुके है। प्रत्येक व्यक्ति दर्द होने पर परेशान हो जाता है। उसका दैनिक जीवन, सामाजिक जीवन, व्यवसायिक जीवन आदि सभी पर दर्द का असर पड़ता है। इसलिए दर्द होने पर इससे तुरन्त आराम पाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाता है। कभी-कभी तो दर्द इतना भयंकर होता है कि व्यक्ति रोता चिल्लाता है, उसका जीवन बहुत अधिक परेशानी युक्त हो जाता है। इन्हीं सब समस्याओं से निजात पाने व उनके समाधान के लिए डा. रजनी व उनकी टीम द्वारा सभी को उचित व्यायाम व अपने दैनिक जीवन को सुचारू रूप से चलाने के उपाय सुझाये। सभी मरीज अपना परीक्षण कराकर बहुत ही सन्तुष्ट थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *