कटान के विराध में उपवास, सहारानपुर के देवबंद में कथित रूप से अवैध पशु कटान और गोवध का मामला गरमा गया है। आरोप लगाया जा रहा है कि खाकी के संरक्षण में यह सब कुछ हो रहा है। हालांकि यदि पुलिस की बात की जाए तो पुलिस लगातार ऐसे मामलों में कठोर कदम उठा रही है। बतौर एसपी सूरज राय के आने के बाद तो कार्रवाई में काफी तेजी आयी है। हालांकि कुछ का यह भी कहना है कि सस्ती लोकप्रियता के लिए इस मुददे का सहारा लिया जा रहा है। शनिवार को श्री रामकृष्ण सेवा सदन ट्रस्ट की चेयरमैन साध्वी आशु ने एक दिन का उपवास रखकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। बता दें कि इस संबंध में इसके पूर्व भी आला अफसरों से शिकायत की जा चुकी है। एसएसपी ने इस मामले की जांच एसपी देहात को सौंपी थी। शनिवार को हाइवे स्थित सेवा सदन आश्रम परिसर में साध्वी आशु के नेतृत्व में साधकों ने अवैध कटान का विरोध करते हुए एक दिवसीय उपवास रखा। साध्वी आशु ने कहा कि देवबंद क्षेत्र में सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में अवैध पशु कटान जोरों पर है। गोवध भी किया जा रहा है। गांव बन्हेड़ा में भी पूर्व में एक किसान के खेत से गोवंश के अवशेष मिले थे। स्थानीय प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के बजाय उदासीन बना है। साथ ही यह भी चेताया कि यदि प्रशासन ने जल्द ही पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की तो हिंदू धर्म संसद का आयोजन होगा। जिसमें साधु संत भाग लेंगे। वहीं, इस मामले में साध्वी आशु ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच व कार्रवाई की मांग की है। हाल ही में सपा छोडऩे वाले सिकंदर अली ने भी इस संबंध में पुलिस के आलाधिकारियों को शिकायत की थी। जिसको लेकर एसएसपी आकाश तोमर ने पूरे प्रकरण की जांच एसपी देहात सूरज राय को सौंपी है।