कुराश ओरियंटेशन रेफरी सेमीनार, भारतीय कुराश महासंघ से संबद्ध कुराश एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कुराश ओरियंटेशन कार्यक्रम एवं रेफरी सेमीनार का आयोजन सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल केंट के सभागार में किया गया. भारतीय कुराश महासंघ के संस्थापक/ चेयरमैन एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर व अध्यक्ष रमेश पोपली ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। संचालन उत्तर प्रदेश की सचिव भावना शर्मा तथा निर्देशन अध्यक्ष डा जे वी चिकारा ने किया। इसमें शारीरिक शिक्षक / कोच/ खिलाड़ी एवं सदस्य व पदाधिकारियों को कुराश खेल के प्रति रुचि, तकनीक, नियम आदि की जानकारी दी गई. विशेष आमंत्रित सदस्य लालसिंह व चन्द्रपाल सिंह ने कुराश खेल के बारे में जानकारी दी. कुराश उज़्बेकिस्तान का पारंपरिक खेल है तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है. मुख्य अतिथि जगदीश टाइटलर ने कहा कि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल प्राप्त करने के लिए कुराश की वारीकियों को जानना बहुत आवश्यक है, कुराश एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के व्दारा आयोजित इस सैमीनार के माध्यम से कुराश को एक नयी दिशा मिलेगी. विशिष्ट अतिथि रमेश पोपली ने कहा कि भारत में कुराश के खिलाडियों का भविष्य उज्जवल है, कुछ लोग कुराश के नाम से शब्दों को तोडमरोडकर संस्था बना कर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं. 18 से 24 नवंबर 2022 तक मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित होने जा रही 13 वीं विश्व सीनियर कुराश चैंपियनशिप के अधिकारिक लोगो का लोकार्पण किया गया. जिसमें विश्वभर से लगभग 110 देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. उतर प्रदेश कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जे वी चिकारा ने सभी अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया. कोषाध्यक्ष श्री त्रिजय शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया.
कुराश एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश की सचिव भावना शर्मा ने सेमिनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. इस सेमीनार की सफलता के लिए भारतीय कुराश महासंघ के सभी पदाधिकारियों सईद खान, रविन्द्र दहिया, धर्मेंद्र मल्होत्रा ने सहयोग किया. सेमीनार के आयोजन में कुराश शिराज अहमद, पवन सिरोही, आशीष गौड़,ओमवीर सिंह,अंशु रानी, शैफाली कोली, अर्जुन पाल, अश्वनी मग्गो, विशाल ठाकुर, आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.