वामा सारथी ने दिया प्रशिक्षण

वामा सारथी ने दिया प्रशिक्षण
Share

वामा सारथी ने दिया प्रशिक्षण, वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में श्रीमती प्रियंका चौधरी, जनपदीय अध्यक्षा, वामा सारथी  की अध्यक्षता में पुलिस लाईन्स, मेरठ में पुलिस परिवार की महिलाओं/बालिकाओं आदि को एन0जी0ओ0 द्वारा लघु उद्योग/स्वरोजगार के अन्तर्गत अचार, मुरब्बा, जैम, मशरूम खेती आदि तैयार किये जाने का प्रशिक्षण दिया गया । उक्त अवसर पर श्रीमती दीप्ती भटनागर एवं श्रीमती शशि राय, वामा सारथी सदस्या जनपद मेरठ उपस्थित रहीं । उक्त प्रशिक्षण से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें मुकेश सिंह रावत, प्रवामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में श्रीमती प्रियंका चौधरी, जनपदीय अध्यक्षा, वामा सारथी महोदया की अध्यक्षता में पुलिस लाईन्स, मेरठ में पुलिस परिवार की महिलाओं/बालिकाओं आदि को एन0जी0ओ0 द्वारा लघु उद्योग/स्वरोजगार के अन्तर्गत अचार, मुरब्बा, जैम, मशरूम खेती आदि तैयार किये जाने का प्रशिक्षण दिया गया । उक्त अवसर पर श्रीमती दीप्ती भटनागर एवं श्रीमती शशि राय, वामा सारथी सदस्या जनपद मेरठ उपस्थित रहीं । उक्त प्रशिक्षण से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स, मेरठ द्वारा पूर्ण करायी गयीं । मेरठ की वामा सारथी प्रदेश भर में पुलिस महकमे में अपने कामों से एक मिसाल बनती जा रही है। यह संस्था हमेशा ही पुलिस परिवारों के साथ जब भी उन्हें जरूरत हुई खड़ी नजर आयी। इस संस्था से जुड़ी तमाम पुलिस अधिकारियों की पत्नी अपने बेहद महत्वपूर्ण सुक्षाव तो देती ही हैं साथ ही नयी नयी जानकारी व प्रशिक्षण सत्र या कहें वर्कशॉप भी पुलिस परिवारों के लिए आयोजित किए जाते हैं। वामा सारथी संस्था ने पूर्व ही नहीं बल्कि वर्ममान में भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। वामा सारथी के शानदार व अच्छे कामों की चर्चा अक्सर पुलिस के बड़े अफसर भी करते देखे व सुने जा सकते हैं। यह संस्था वकई एक मिसाल बन गयी है।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *