क्या कार चोरी हुई है आपकी, यदि आपकी कार चोरी हुई तो तुरंत मेरठ क्राइम ब्रांच के स्टाफ से संपर्क कर सकते हैं क्योंकि एक आटो लिफ्टर को मुठभेड में पकड़ा है और उससे बीस कारें भी बरामद हुई हैं। मेरठ शहर के जलीकोठी इलाके में रहने वाले कुख्यात निजामु को तडके पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी। यह अपराधी आन डिमांड आटो चोरी किया करता था। मेडिकल पुलिस ने रविवार को वाहन चोरी के मामले में फरार आरोपी जली कोठी निवासी सोनू उर्फ अरशद का दो किलोमीटर तक पीछा किया। इसके बादथाना मेडिकल पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम की बदमाश से मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बदमाश से पुलिस को हथियार और आई 20 कार बरामद हुई है। जागृति विहार एक्सटेंशन में उसकी घेराबंदी की और मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया है। आरोपी वाहन चोरी करके उसके फर्जी कागजात बनाकर वाहन को बेच रहा था। पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है। तेजगढ़ी चौराहे पर मेडिकल पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक कार को रोकने का इशारा किया। इसी दौरान आरोपी तेज गति से भागने लगा। पुलिस ने उसका दो किलोमीटर तक पीछा गया। जागृति विहार एक्सटेंशन में पहुंचने पर उसे घेरा जा सका। उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी गई। आरोपी के खिलाफ मेरठ के अलावा शाहजहांपुर सहित अन्य थानों में केस दर्ज बताए गए हैं। उसकी आपराधिक कुंडली खंगाली जा रही है।