क्या किसी बड़े हादसे का है इंतजार

क्या किसी बड़े हादसे का है इंतजार
Share

क्या किसी बड़े हादसे का है इंतजार, मेरठ नगर निगम के अफसरों खासकर निगम में सत्ताधारी भाजपा के पार्षदों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। यह आशका सिविल लाइन औरकोतवाली थाना क्षेत्र की सीमा के  के सेंटर में स्थित ईव्ज चौराहा के हरिलोक बिल्डिंग में बनी दुकानों के कारोबारियों द्वारा जतायी गयी है। उनकी यस आशंका निर्मूल भी नहीं है। दरअसल पूर्व में बरसात के मौसम में इस पुरानी बिल्डिंग के बेसमेंट में बनी दुकानें बारिश के मौसम में पानी उगलती है। पानी उगलने का यह सिलसिला फर्श से लेकर दीवारों तक देखा जा सकता है। बारिश का कई बार बगैर बारिश के भी यहां के कारोबारियों को फर्श से पानी उगलने के चलते कई बार अपना काम धंधा बंद भी करना पड.ता है और इसकी मुख्य वजह हरिलोक बिल्डिंग के नीचे ईव्ज के पुराने नाले काे दफन कर दिया जाना। इसको लेकर पूर्व में भी काफी हो हल्ला हो चुका है। बबाल के बाद नगर निगम प्रशासन के तत्कालीन अफसरों की नींद टूटी और उन्होंने नाले के नाम पर एक अच्छी खासी रकम रिलीज कर भी दी, लेकिन आरोप है कि तत्कालीन पार्षदों ने उसमें भी अडंगा लगा दिया था और काम होते होते रह गया। तत्कालीन पार्षदों की इस कारगुजारी की कीमत आज तक हरिलक्ष्मी लोक में रहने वाले वाशिंदे व यहां के कारोबारियों को चुकानी पड. रही है। हिन्दू संगठन से जुड़े एक वरिष्ठ नेता व संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारी  सुधांशु जी महाराज  ने बताया कि पिछले दिनों जब आंधी आयी थी तो हरिलक्ष्मी लोक में हादसे की प्रबल आशंका बन गयी थी। दरअसल हुआ था यह कि  हरि लक्ष्मी लोक बिल्डिंग ईव्स चौराहे का है बिल्डिंग के बराबर कोठी में बुलडोजर चल रहा था उसके चलने से हरि लक्ष्मी लोक बिल्डिंग की छत जो छठी मंजिल पर है उसके पिलर क्षतिग्रस्त हो गए और वह टूट कर गिर रहे हैं कोई भी बहुत बड़ा हादसा घट सकता है आज ये मलवा किसी के ऊपर गिरता तो बचना मुुश्किल था शहर की सबसे पुरानी बिल्डिंग हरि लक्ष्मी लोक बिल्डिंग है इसमें 30से 40 परिवार रहते हैं 50 दुकाने हैं ऐसा ना हो इस कोठी का कॉम्पलेक्स बनाने के चक्कर में एक बहुत बड़ी तबाही मेरठ में हो जाए 25 वर्षों से सीवर का पानी इस बिल्डिंग के नीव में जा रहा है नगर निगम के अधिकारियों को पता है सीवर का पानी की निकासी नहीं है बिल्डिंग की नींव खोखली हो चुकी है मेरा एमडीअ के अधिकारी नगर निगम के अधिकारी कमिश्नर महोदय डीएम साहब से निवेदन है जो कॉन्प्लेक्स बनने जा रहा है इसके नियम कानून की जानकारी निकाली जाए यह बेसमेंट भी खो देंगे ऐसा ना हो इसको बनने के चक्कर में कई परिवार तबाह हो जाए। हरि लक्ष्मी लोक बिल्डिंग ईव्ज क्रॉसिंग के अध्यक्ष सुधांधु जी महाराज ने महापौर व नगर निगम प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान कराए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता को भी ईव्ज चौराहा स्थित हरीलक्ष्मी लोक के कारोबारियों की समस्या से अवगत कराते हुए समस्या के समाधान कराए जाने का आग्रह किया गया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *