लापरवाह निगम-महामारी काे दावत

लापरवाह निगम-महामारी काे दावत
Share

लापरवाह निगम-महामारी काे दावत, मानसून की बारिश शुरू शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर नगर निगम बेपरवाह आम जनता के स्वास्थ्य से खेल रहे हैं नगर निगम के कर्मचारी साहिबाबाद गाजियाबाद नगर निगम के द्वारा जिस प्रकार से क्षेत्र में बीमारी फैलाने का कार्य किया जा रहा है इसके भयंकर परिणाम हो सकते हैं ज्ञात हो कि बारिश के मौसम से पहले मुख्य नगर अधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया था कि शहर के सभी नाले और नालियों की सफाई सुनिश्चित की जाए इस आदेश का पालन करते हुए नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा शहर के छोटे बड़े सभी नालों से मलवा निकाला गया और उसके बाद वह मालवा नालों के किनारे पर ही छोड़ दिया गया जो आज तक वैसा ही पड़ा है उठाया नहीं गया जिससे शहर में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है यह खासतौर से औद्योगिक क्षेत्र साइड फोर साहिबाबाद की हालत ज्यादा ही दयनीय है यहां इंदौर फैक्ट्री से लेकर एडवांस स्टील इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज सफदर हाशमी सीटू ऑफिस तक दोनों तरफ नालों से निकला हुआ मालवा ही मलवा के ढेर लगे हुए नजर आ रहे हैं जिससे यहां से निकलने वाले लोगों का जीना दूभर हो रहा है और सबसे बड़ी परेशानी इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज के सामने जहां पर सैकड़ों की संख्या में मरीज प्रतिदिन आते हैं और ऊपर से यह कूड़े की बदबू जिसके कारण मरीजों में और भयंकर बीमारी होने का खतरा बना रहता है यह कई बार निगम कर्मचारियों से कहने के बावजूद भी आज तक पूरा नहीं उठाया गया आने वाले समय में जो भी बीमारियां फैली इसके लिए सिर्फ और सिर्फ नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें ।  स्वास्थ्य विभाग को भी ध्यान देना होगा क्योंकि परेशानियां स्वास्थ्य विभाग को भी आती हैं जब मरीजों की संख्या बढ़ती है ऐसे में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को भी चाहिए क्यों समय-समय पर क्षेत्र का दौरा करते रहें।  और गंदगी वाली जगहों को चिन्हित करते हुए सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *