एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ

एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ
Share

एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ, -लखनऊ सहित राज्य के छह जनपदों में सजीव प्रसारण में बड़ी संख्या में छात्रों और अभिभावकों सहित लोगों ने की भागीदारी-

लखनऊ।  केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित किये गये ‘एनपीएस वात्सल्य’ योजना के उद्धघाटन समारोह का प्रदेश में ऑन लाइन सजीव प्रसारण का देखा गया। राज्य में यह सजीव प्रसारण कार्यक्रम लखनऊ सहित छह जनपदों लखनऊ, अयोध्या, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, संभल और देवरिया जनपदों में आयोजित किए गए जिनमें छात्रों, अभिवावकों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

*लखनऊ*
लखनऊ में एनपीएस वात्सल्य योजना का सजीव प्रसारण लखनऊ विकास नगर में स्थित पायनियर मोंटेसरी स्कूल के पूरन सिंह मेमोरियल मिनी ऑडिटोरियम में किया गया I बैंक ऑफ़ इंडिया के एफ़.जी.एम.ओ उत्तर प्रदेश के महाप्रबन्धक श्री अमरेन्द्र कुमार द्वारा योजना के सजीव प्रसारण का शुभारंभ किया गया I अग्रणी ज़िला प्रबंधक श्री मनीष पाठक ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के प्रदेश प्रमुख , महाप्रबन्धक नाबार्ड विनोद कुमार, महाप्रबन्धक आई.डी.बी.आई स्वर्ण सिंह, विद्यालय की निदेशिका सुश्री शर्मिला सिंह, प्रधानाचार्या डॉक्टर अर्चना सिंह, अध्यापकगण, छात्र एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे I विद्यालय के छात्र अद्विक उपाध्याय, समर्थ दीक्षित, राघवेन्द्र यादव, अंशिका कठेरिया एवं हर्षिका को PRAN कार्ड भी प्रदान किये गए I एस.एल.बी.सी उपमहाप्रबन्धक श्री रोहित जिनिवाल द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया I

*लखीमपुर खीरी*
लखीमपुर खीरी में कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग पं. दीन दयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर में की गई। इस मौके पर बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा, “एनपीएस वात्सल्य योजना भविष्य की वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।” कार्यक्रम में अभय कश्यप को Pran Card भी प्रदान किया गया। जादूगर सलमान ने जादू के माध्यम से योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर इंडियन बैंक के प्रमुख कमलेश चंद्र त्रिपाठी, अग्रणी जिला प्रबंधक अजय कुमार पांडेय और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*सहारनपुर*
सहारनपुर में खलासी लाइन स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भी एनपीएस वात्सल्य योजना के शुभारंभ का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक और जादू शो के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को योजना की जानकारी दी गई। लीड बैंक प्रबंधक प्रवीन जमुआर ने योजना के लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एनपीएस वात्सल्य योजना कैसे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करेगी। कार्यक्रम में एक बालिका का पंजीकरण कर योजना का शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख ललित भाटिया, खंड शिक्षा अधिकारी सोनवीर सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्री कृपाल मलिक और विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

*अयोध्या*
अयोध्या जनपद मे इस कार्यक्रम का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय, ड़ाभासेमर, अयोध्या मे हुआ। जिसमे विधालय के छात्र छात्राएं, उनके अभिभावक, शिक्षकों तथा बैंक के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया l
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री गणेश शंकर यादव, डी. डी. एम नाबार्ड श्री कमलेश यादव द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया I
बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख श्री अमित बनर्जी ने स्थानीय रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की. I कार्यक्रम के प्रारंभ मे नुक्कड़ नाटक तथा मैजिक शो का आयोजन किया गया I
वित्त मंत्री के संबोधन के पश्चात, अग्रणी जिला प्रबंधक तथा , डी. डी. एम नाबार्ड द्वारा NPS वातसल्य योजना की विस्तृत जानकारी उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों तथा क्षात्र क्षत्राओं को दी गयी I
कार्यक्रम के अंत मे बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख श्री अमित बनर्जी ने NPS वातसल्य योजना मे खाता खुलवाने वाले 03 बच्चों के अभिभावकों को NPS वातसल्य योजना के प्रतिकातमक प्रान कार्ड वितरित किये गये I
*संभल*
संभल जनपद में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण चंदौसी तहसील के ग्राम लहरावन स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया। जिसका अवलोकन जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक केनरा बैंक अमित बिश्नोई, डीडीएम नाबार्ड विशाल कांसल, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज चंद्रपाल सिंह, विकासखंड अधिकारी बहजोई अखिलेश कुमार तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत 1000 छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें कुछ बच्चों का एनपीएस वात्सल्य योजना के अंतर्गत खाता भी खोला गया एवं जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को प्रान नंबर दिया गया।
जिलाधिकारी ने बच्चों से वार्ता की एवं प्रश्न किये और प्रश्न का उत्तर देने वाले बच्चों को बैग एवं पुस्तक उपहार स्वरूप दी गयी।
जिलाधिकारी ने इस योजना के विषय में बच्चों को जानकारी दी तथा बच्चों से कहा कि जनपद के सामान्य ज्ञान पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

*देवरिया*

जनपद देवरिया में ‘एनपीएस वात्सल्य योजना का उद्धघाटन समारोह का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज, देवरिया के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी, देवरिया श्री प्रत्युष पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रमुख श्री राजेश देशपाण्डे, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड श्री सूरज शुक्ला, राजकीय इण्टर कॉलेज, देवरिया के प्रधानाचार्य श्री रामकिंकर मिश्र, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक श्री संतोष जायसवाल एवं जनपद के अन्य बैंकों के अधिकारियों के साथ लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्रायें, अध्यापकगण एवं छात्रों के परिजन तथा ‘एनपीएस वात्सल्य योजना के लाभार्थी अपने अभिभावक के साथ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री अरूणेश कुमार के द्वारा ‘एनपीएस वात्सल्य’ योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। मुख्य विकास अधिकारी, देवरिया श्री प्रत्युष पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों को इस योजना का लाभ उठाने की सलाह दी। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रमुख श्री राजेश देशपाण्डे द्वारा जनपद के अग्रणी बैंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में इस योजना के अधिक से अधिक खाते खुलवाने का आग्रह किया।  इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारो की टीम द्वारा इस योजना से सम्बन्धित एक नुक्कड़ नाटक एवं अन्य प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम के उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया गया।  कार्यक्रम में सुश्री कीर्ति चतुर्वेदी, श्री पंकज कुमार एवं श्री इन्द्रजीत सहित कई को को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा इस योजना के PRAN की रिपीलिका वितरित की गई।  अन्त में अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, देवरिया सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रमुख सहित समस्त गणमान्यों, अधिकारियों, छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों को धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *