मेडिकल में लर्निंग बाई डूइंग” थीम

मेडिकल में लर्निंग बाई डूइंग" थीम
Share

मेडिकल में लर्निंग बाई डूइंग” थीम, मेरठ के  लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में MBBS के छात्र-छात्राओं के लिए क्लिनिकल सोसाइटी द्वारा एकेडमिक कॉन्फ्रेंस “मेडनोवा” आयोजित किए जाने के संबंध में
लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज एवं उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार MBBS के छात्र-छात्राओं के लिए क्लिनिकल सोसाइटी द्वारा एकेडमिक कॉन्फ्रेंस मेडनोवा आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. आर सी गुप्ता के मार्गदर्शन में क्लिनिकल सोसाइटी द्वारा एकेडमिक कॉन्फ्रेंस आयोजित हुआ। कांफ्रेंस का उदघाटन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की वी०सी० प्रोफेसर संगीता शुक्ला द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का सूत्र वाक्य है “लर्निंग बाई डूइंग”। इसका अर्थ है की अभी तक जो ज्ञान चिकित्सा विज्ञान के छात्र क्लास रूम में थ्योरी की पढ़ाई से प्राप्त कर रहे थे उसे यथार्थ में स्वयं व्यावहारिक रूम में ” लर्निंग बाई डूइंग ” कर रहे हैं। उक्त तीन दिवसीय कांफ्रेंस में क्लिनिकल वर्कशॉप, बेसिक ट्रामा मैनेजमेंट वर्कशॉप, प्रैक्टिकल स्किल, क्राफ्ट एंगेजिंग स्टोरी आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। उक्त कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्य, क्लिनिकल सोसायटी के सभी सक्रिय सदस्य और छात्रगण दूर दूर से विभिन्न मेडिकल कॉलेज से आए सभी प्रतिभागी, आदि उपस्थित रहे। कांफ्रेंस के आयोजन हेतु प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने क्लिनिकल सोसाइटी की अध्यक्ष – डॉ. नेहा सिंह, उपाध्यक्ष – रश्मि सिंह, सचिव – मेघा चट्टोपाध्याय को बधाई दी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *